निर्वाचन को लेकर तैयारी पूरी, निरोधात्मक कार्य जारी : डीएम पूर्णिया. स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव हमारी प्रतिबद्धता है और इसके लिए सतत कार्रवाई भी की जा रही है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी ने समाहरणालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने बताया कि जिले की सात में से चार विधानसभा सीटों पर दो इवीएम का प्रयोग किया जायेगा. इन विधानसभा क्षेत्रों में 15 से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसमें पूर्णिया सदर व धमदाहा में 25, रूपौली में 20, बनमनखी में 18, कसबा में 15, अमौर में 13 व बायसी में 12 उम्मीदवार हैं. डीएम ने बताया कि माह के अंत तक तैयार माइक्रो प्लान के आधार पर मतदाता परची वितरण पूर्ण कर लिया जायेगा. इसके लिए सभी बीएलओ व उनके साथ अन्य कर्मी डोर-टू-डोर भ्रमण करेंगे. डीएम श्री मुरूगन ने बताया कि अब तक 700 से अधिक संवेदनशील मतदान केंद्रों का चयन किया गया है. जबकि 132 केंद्रों को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध होगी. बताया कि जिले के 182 मतदान केंद्रों पर बिजली सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां जेनेरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. इसके अलावा पेट्रोमैक्स की व्यवस्था भी की गयी है. कहा कि संवेदनशील बूथों को पुलिस अधीक्षक के साथ नियमित निरीक्षण कर मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है. डीएम श्री मुरूगन ने बताया कि चुनाव आयोग के सभी प्रेक्षक जिला में योगदान कर चुके हैं और प्रत्याशियों तथा निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं से अवगत हो रहे हैं. डीएम ने बताया कि स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतदान के लिए 175 बूथ की वेबकास्टिंग की जायेगी. 300 से अधिक माइक्रो प्रेक्षक मतदान केंद्र सहित आसपास की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखेंगे. बताया कि आयोग द्वारा जिले में केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल की 09 कंपनी भेजी गयी है, जो संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर लोगों के बीच भयमुक्त माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. 05 नवंबर को अधिक से अधिक लोगों को मतदान केंद्र तक लाना प्रशासन की प्राथमिकता है. बताया कि पोस्टल बैलेट के लिए अब तक 90 फीसदी आवेदन प्राप्त कर लिये गये हैं, अन्य लोगों से भी आवेदन प्राप्त किया जा रहा है. डीएम श्री मुरूगन ने कहा कि निर्वाचन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वही निरोधात्मक कार्य अभी भी जारी हैं. 17 स्थानों पर जिले की सीमा होगी सील : एसपी प्रेस वार्ता के दौरान एसपी निशांत कुमार तिवारी ने कहा कि स्वच्छ शांतिपूर्ण को लेकर सभी पहलुओं पर कार्य जारी है. बताया कि जिले में 17 स्थानों पर मधेपुरा, अररिया, नवगछिया, कटिहार, किशनगंज व पश्चिम बंगाल की सीमा सील की जायेगी. संवेदनशील इलाकों में अर्द्ध सैनिक बल के अलावे घुड़सवार दस्ता की गश्ती रहेगी. एसपी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में 78 प्राथमिकी दर्ज हुए, जिसमें 55 कांडों का निष्पादन हो चुका है. शेष 23 मामलों का अनुसंधान जारी है. एसपी श्री तिवारी ने बताया कि 785 अजामनतीय वारंट का निष्पादन किया गया है, शेष वारंट छ: माह से कम समय में जारी किये गये हैं, उस पर कार्रवाई जारी है. एसपी ने बताया कि जिले में कुल 1048 अनुज्ञप्ति धारी शस्त्र हैं, सभी का सत्यापन कर लिया गया है. 595 शस्त्र जमा कराये गये हैं, जबकि 73 की अनुज्ञप्ति रद्द की गयी है. शेष शस्त्रों को भी जमा कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एमभी एक्ट के तहत अब तक 41 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना किया गया है. वही 23 फ्लाइंग स्क्वॉड द्वारा 29 लाख रुपये से अधिक राशि जब्त की गयी है. सेक्टर सर्विलांस टीम द्वारा 06 लाख से अधिक राशि का जुर्माना किया गया है. एसपी श्री तिवारी ने बताया कि पुलिस व उत्पाद विभाग के अधिकारियों के संयुक्त अभियान में कुल 38 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त किया गया है. बताया कि धारा 107 के तहत 7255, 116 (3) के तहत 3146, 110 के तहत 56 तथा 109 के तहत 04 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. इसके अलावा सीसीए 12 (2) के तहत 04 तथा सीसीए 03 के तहत 64 प्रस्ताव समर्पित किये गये. इसमें सीसीए 03 के तहत 36 प्रस्तावों पर आदेश पारित कर दिया गया है. एक को जिला बदर भी किया गया है. एसपी ने बताया कि चेकिंग के दौरान 12 कट्टा व हथियार तथा 16 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एसपी ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव हेतु आम लोगों से भी सहयोग की अपील की. मौके पर सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, डीपीआरओ रवींद्र कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राम लला प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे. फोटो : 23 फोटो 7परिचय : प्रेस वार्ता को संबोधित करते डीएम व एसपी
नर्विाचन को लेकर तैयारी पूरी, निरोधात्मक कार्य जारी : डीएम
निर्वाचन को लेकर तैयारी पूरी, निरोधात्मक कार्य जारी : डीएम पूर्णिया. स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव हमारी प्रतिबद्धता है और इसके लिए सतत कार्रवाई भी की जा रही है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी ने समाहरणालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने बताया कि जिले की सात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement