श्रीनगर में 75 हजार 857 मतदाता करेंगे मतदान श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र में कुल 75 हजार 857 मतदाता पांच नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में कुल 60 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं. इसमें से 10 मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए विशिष्ट व्यवस्था उपलब्ध होगी. बीडीओ अमित आनंद ने बताया कि मतदान केंद्रों पर चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बताया कि भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से एक कंपनी केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती की गयी है. वहीं प्रशासनिक सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों को पांच सेक्टरों में बांटा गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट टीम एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के द्वारा मतदान पर कड़ी नजर रखी जायेगी. मतदान पांच नवंबर को सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे के बीच संपन्न होगी. पांच बजे के पूर्व कतार में लगे सभी मतदाताओं को मतदान करने का मौका दिया जायेगा. केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों के ठहरने की व्यवस्था राजकीय उच्च विद्यालय श्रीनगर में की गयी है. मॉडल मतदान केंद्र पर विशेष व्यवस्था बीडीओ श्री आनंद ने बताया कि क्षेत्र के सभी 10 मॉडल मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी. इन केंद्रों पर साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जायेगा. वहीं शौचालय, बिजली, बैठने की व्यवस्था, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा मतदाताओं को मतदान के पूर्व कतार में खड़े रहने की आवश्यकता नहीं है, उनके बैठने के लिए कुरसी लगाये जायेंगे. इसके अलावा आयोग से प्राप्त निर्देशों के तहत व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.
श्रीनगर में 75 हजार 857 मतदाता करेंगे मतदान
श्रीनगर में 75 हजार 857 मतदाता करेंगे मतदान श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र में कुल 75 हजार 857 मतदाता पांच नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए प्रखंड क्षेत्र में कुल 60 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं. इसमें से 10 मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement