लोकतंत्र कप : टी-20 क्रिकेट में धमदाहा, बनमनखी व रूपौली की जीत – सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला आजपूर्णिया. लोकतंत्र कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को डीएसए मैदान में हुआ. पहले दिन प्रतियोगिता के सभी लीग मैच खेले गये. जिसमें धमदाहा, बनमनखी और अमौर की टीम विजयी रही. रविवार को पहला सेमीफाइनल धमदाहा व पूर्णिया के बीच होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल बनमनखी और अमौर के बीच खेला जायेगा. गौरतलब है कि पूर्णिया की टीम को बाय देकर सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश दिया गया है. फाइनल मुकाबला भी रविवार को ही आयोजित होगा. प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में धमदाहा ने बायसी को 43 रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए धमदाहा ने 09 विकेट पर 133 रन बनाये. बल्लेबाज सुभाष ने 42, शशि भारती ने 30 तथा जीतू ने 23 रन बनाये. बायसी के गेंदबाज नजीम ने 27 रन खर्च कर 03 तथा अभिराम ने 28 रन खर्च कर 02 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बायसी की टीम 90 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गयी. बायसी के बल्लेबाज अरविंद ने 23 रन बनाये. धमदाहा के गेंदबाज बौआ और शशि ने 3-3 विकेट प्राप्त किया. वही दूसरे मैच में बनमनखी ने कसबा पर 07 विकेट से जीत दर्ज की. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कसबा की टीम 26 रनों के कुल योग पर ही ढ़ेर हो गयी. बनमनखी के छोटू और रोहित ने 02-02 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए बनमनखी ने तीन विकेट खो कर जीत दर्ज कर लिया. वही आखिरी लीग मैच में अमौर ने रूपौली को 05 विकेट से हराया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रूपौली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 09 विकेट खो कर 110 रन बनाये. बल्लेबाज ज्वाला ने 29 तथा पवन ने 19 रनों का योगदान दिया. अमौर के गेंदबाज आकिब ने 04 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए अमौर ने 10. 4 ओवर में 05 विकेट खो कर जीत दर्ज कर लिया. बल्लेबाज आकिब ने नाबाद 55 तथा बंटी ने 37 रनों का योगदान दिया. रूपौली के गेंदबाज विपिन ने 02 विकेट झटके. इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल व जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष सह सिविल सर्जन डा एमएम वसीम ने किया. उन्होंने खिलाडि़यों से मताधिकार का प्रयोग करने तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की. मौके पर डीपीआरओ रवींद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव, सुचित्रा कुमारी, निलय कुमार, अंबुज सिंह, कुमार राकेश, मंटू दा, प्रवीण कुमार सिंह, रमण, गौतम, विजय भारती, रौशन सिंह, आयोजन सचिव जितेंद्र कुमार सिन्हा, डीसीए सचिव राजेश बैठा आदि मौजूद थे. फोटो : 17 पूर्णिया 10परिचय : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते सहायक समाहर्ता व अन्य
लोकतंत्र कप : टी-20 क्रिकेट में धमदाहा, बनमनखी व रूपौली की जीत
लोकतंत्र कप : टी-20 क्रिकेट में धमदाहा, बनमनखी व रूपौली की जीत – सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला आजपूर्णिया. लोकतंत्र कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को डीएसए मैदान में हुआ. पहले दिन प्रतियोगिता के सभी लीग मैच खेले गये. जिसमें धमदाहा, बनमनखी और अमौर की टीम विजयी रही. रविवार को पहला सेमीफाइनल धमदाहा व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement