हुई स्कंदमाता की पूजा, मां कात्यायनी की पूजा आज पूर्णिया. शहर के विभिन्न मंदिरों एवं पूजा-पंडालों में वैदिक मंत्रों के उच्चारण, घड़ीघंट एवं ढाक के थाप के बीच भगवती के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा शनिवार को संपन्न हो गयी. अभी से ही श्रद्धालु रविवार को होने वाले मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की तैयारी में जुट गये हैं. नवरात्र को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है. पंडालों के आगे मेले सा दृश्य अब दिखने लगा है. शहर के सोनोली मोड़, सराय दुर्गास्थान, खुश्कीबाग दुर्गा मंदिर, कप्तानपाड़ा दुर्गा मंदिर, बाड़ीहाट, शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित शहर के प्राय: सभी पंडालों में भगवती के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा अर्चना पूरे भक्तिभाव के साथ की गयी. श्रद्धालु अहले सुबह से ही मंदिरों व पंडालों में पूजा की थाल लेकर जुटना शुरू कर दिया. श्रद्धालु स्कंदमाता के भोग के रूप में अपनी पूजा की थाल में केले को लेकर पहुंचे थे. पूजनोपरांत ढाक, घड़ीघंट व तालियों के बीच माता की आरती उतारी गयी. श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर अपने-अपने घर की ओर रवाना हो गये. पुन: संध्या पूजा एवं आरती के लिए श्रद्धालु शाम के पांच बजे से ही मंदिरों एवं पंडालों की ओर रवाना होने लगे. रविवार को भगवती के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा अर्चना होगी. श्रद्धालु एवं साधक मां के छठे स्वरूप की पूजा की तैयारी में जुट गये हैं. पंडित पंकज झा के अनुसार कात्यायन ऋषि के घर पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण देवी का नाम कात्यायनी पड़ा. कात्यायनी देवी दिव्य रूप लिये हुए सिंह पर सवार रहती हैं. उनकी चार भुजा होती हैं. वह एक हाथ में तलवार, दूसरे में प्रिय पुष्प कमल लिये रहती हैं. शेष दोनों हाथ वर मुद्रा में रहता है. मां कात्यायनी की साधना छात्र वर्ग को अवश्य करना चाहिए. मां कात्यायनी की साधना से छात्रों को सरलता से अच्छे परिणाम मिलते हैं. फोटो:- 17 पूर्णिया 05परिचय:- मां कात्यायनी
हुई स्कंदमाता की पूजा, मां कात्यायनी की पूजा आज
हुई स्कंदमाता की पूजा, मां कात्यायनी की पूजा आज पूर्णिया. शहर के विभिन्न मंदिरों एवं पूजा-पंडालों में वैदिक मंत्रों के उच्चारण, घड़ीघंट एवं ढाक के थाप के बीच भगवती के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा शनिवार को संपन्न हो गयी. अभी से ही श्रद्धालु रविवार को होने वाले मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की तैयारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement