21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग के नर्दिेशों का पालन सुनश्चिति करें : डीएम

जलालगढ़ : विधानसभा निर्वाचन को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी एवं आरक्षी अधीक्षक निशांत तिवारी ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इससे पूर्व अधिकारियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. निर्वाचन संबंधी कार्यों के प्रति अधिकारियों ने संतुष्टि जतायी. डीएम […]

जलालगढ़ : विधानसभा निर्वाचन को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी एवं आरक्षी अधीक्षक निशांत तिवारी ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया.

इससे पूर्व अधिकारियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. निर्वाचन संबंधी कार्यों के प्रति अधिकारियों ने संतुष्टि जतायी.

डीएम श्री मुरूगन ने अधिकारियों को किसी भी हालत में चुनाव आयोग के निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार कर लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

उन्होंने पांच नवंबर को होने वाले मतदान से पूर्व सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके तहत मतदान केंद्र पर पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने मतदान कार्य को प्रभावित करने वाले संभावितों पर पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया.

कहा कि ऐसे तत्वों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. एसपी श्री तिवारी ने वाहनों की सघन जांच का निर्देश दिया. साथ ही अवैध पार्किंग वाले वाहनों को जब्त करने का निर्देश भी दिया गया. साथ ही अधिकारियों को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

मौके पर सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, बीडीओ जगत नारायण मिश्र, सीओ मो फहीमुद्दीन अंसारी, थानाध्यक्ष अकमल हुसैन, सीडीपीओ स्वाति कुमारी, पीएचसी प्रभारी डा भीमलाल, जीपीएस शमीम अख्तर, सऊद, सुलेमान आदि मौजूद थे. फोटो: 14 पूर्णिया 2 परिचय: बैठक में उपस्थित डीएम-एसपी व अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें