21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिसने रुलाया, उसे अब रुलाओ: ओवैसी

बायसी (पूर्णिया). बायसी विधानसभा के सिमलबाड़ी में मंगलवार को पार्टी प्रत्याशी गुलाम सरवर के समर्थन में आयोिजत सभा में एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा िक सीमांचल के मुसलमान कर्ज में डूबे हुए हैं. मैं आपसे अकलियत की बेतहरी की भीख मांगने आया हूं. पहले कांग्रेस शासन करती रही िफर लालू प्रसाद ने पंद्रह […]

बायसी (पूर्णिया). बायसी विधानसभा के सिमलबाड़ी में मंगलवार को पार्टी प्रत्याशी गुलाम सरवर के समर्थन में आयोिजत सभा में एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा िक सीमांचल के मुसलमान कर्ज में डूबे हुए हैं. मैं आपसे अकलियत की बेतहरी की भीख मांगने आया हूं.

पहले कांग्रेस शासन करती रही िफर लालू प्रसाद ने पंद्रह वर्षों तक आपको गुमराह किया. अब वक्त आ गया है िक िजसने अब तक आपको रुलाया है, अब आप उसको रुलाइये. अगर हमारी पार्टी की जीत होती है तो इलाके की तकदीर बदल जायेगी. कहा िक लोग कहते हैं िक ओवैसी भड़काऊ भाषण देते हैं लेिकन क्या हक की बात करना भड़काऊ भाषण देना है.

भारत िहन्दू राष्ट्र नहीं है दोनों कौम के लोग हमेशा िमलजुल कर रहते रहे हैं. हम चाहते हैं िक िहन्दू मुसलमान दोनों गीता और कुरआन की िमलकर रक्षा करें. नरेंद्र मोदी केवल भाषणबाजी करते हैं. वे आरएसएस के इशारों पर चलते हैं. लालू और नीतीश का गंठबंधन जनता को एक बार िफर बेवकूफ बनाने का प्रयास कर रही है. ऐसे में अब सोये हुए मुसलमानों को जागने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें