25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भट्ठा दुर्गाबाड़ी : सौ वर्षों से होती है मां दुर्गा की पूजा

भट्ठा दुर्गाबाड़ी : सौ वर्षों से होती है मां दुर्गा की पूजा प्रतिनिधि, पूर्णियाभट्ठा दुर्गा बाड़ी में गत सौ वर्षों से दुर्गा पूजा होती है. 1916 से प्रारंभ पूजा के सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में पूजा की भव्य तैयारी की जा रही है. पूजा की तैयारी के तहत अक्षरधाम मंदिर की आकृति के […]

भट्ठा दुर्गाबाड़ी : सौ वर्षों से होती है मां दुर्गा की पूजा प्रतिनिधि, पूर्णियाभट्ठा दुर्गा बाड़ी में गत सौ वर्षों से दुर्गा पूजा होती है. 1916 से प्रारंभ पूजा के सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में पूजा की भव्य तैयारी की जा रही है. पूजा की तैयारी के तहत अक्षरधाम मंदिर की आकृति के पंडाल निर्माण में अगस्त महीने से ही कोलकाता कुमार टोली के 40 कारीगर लगे हैं. बताया गया कि पंडाल निर्माण में अब तक करीब सात लाख रुपये के बांस और लकड़ी का उपयोग हो चुका है जिसमें करीब 04 लाख रुपये के बांस एवं 03 लाख रुपये के लकड़ी शामिल है. पूजा बंगाल पंचांग अनुसार होता है तथा ईख एवं केला की बलि पड़ती है.रजिस्टर्ड कमेटी द्वारा आयोजन भट्ठा दुर्गा पूजा का आयोजन रजिस्टर्ड कमेटी के द्वारा किया जाता है. भट्ठा दुर्गा बाड़ी रजिस्टर्ड कमेटी ट्रस्ट के अधीन भट्ठा दुर्गा पूजा समिति के द्वारा पूजा का आयोजन होता है. आयोजन को अंतिम रूप देने में करीब 50 कारीगर पंडाल निर्माण एवं लाइटिंग में दिन रात जुटे हैं. भट्ठा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता मुकुंदो दास एवं सचिव प्रदीप्त भट्टाचार्य उर्फ बुलायदा ने बताया कि वर्ष 1984 के दुर्गा पूजा आयोजन में वर्तमान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री डा जगन्नाथ मिश्र शामिल हुए थे.सांस्कृतिक कार्यक्रम 11 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक दुर्गा बाड़ी में पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें स्थानीय सहित राजस्थान, कोलकाता, सिलीगुड़ी, बोलपुर शांतिनिकेतन आदि जगहों के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी. आयोजन में नौवीं के दिन खिचड़ी, सब्जी एवं बुनिया का भोग लगेगा. और लगभग 10 से 15 हजार श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे. पूजा-पाठ की तैयारी में जुटे पंडित आयोजन के पूजा-पाठ की तैयारी में वीरभूमि से आये पंडित सपन कुमार बनर्जी एवं स्थानीय पंडित प्रकाश चटर्जी लगे हैं. कोलकाता टेंट हाउस एवं चंदन नगर के लाइट हाउस के कारीगरों द्वारा पूजा पंडाल को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. फोटो: 12 पूर्णिया 5परिचय: दुर्गा पूजा का पंडाल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें