सड़क से सदन तक लड़ने वाला बनेगा विधायक
पूर्णिया : लोकतंत्र के महापर्व पर अपने मतदान के अधिकार को लेकर अब मतदाता भी सजग दिखने लगे हैं. मतदाता बहरहाल मौन हैं, लेकिन मुद्दे की कसौटी पर प्रत्याशियों को अब कसने भी लगे हैं.
इस चुनाव में मतदाता सड़क, बिजली, पानी, सामाजिक समरसता, शिक्षा के विकास को मुद्दा बना कर अपने वोट का उत्तराधिकारी चुनने का मन बना रहे हैं. 1.
मनोज चौधरी ने कहा कि नेता नहीं समस्याओं से निजात दिलाने वाला प्रतिनिधि चुनेंगे. कहा कि सड़क, जल-निकासी, शुद्ध पेयजल के साथ-साथ व्यावसायिक विकास को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करने वाला ही हमारा प्रतिनिधित्व करेगा. 2. यूसुफ खान का कहना है कि आम व खास के साथ सबका विकास करने वाला नेता चाहिए.
मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार, सुरक्षा आदि भी आम लोगों की जरूरत में शामिल है. इन मुद्दों पर संवेदनशील होकर लड़ाई लड़ने वाला ही हमारा विधायक होगा. 3. मो महबूल हक बताते हैं कि सामाजिक समरसता, गरीबों को राशन-केरोसिन, नयी पीढ़ी के शिक्षा व्यवस्था के साथ सड़क की समस्या पर भी हमारे प्रतिनिधि की नजर होनी चाहिए.
जरूरी यह है कि हमारा विधायक हमेशा उपलब्ध रहने वाला हो. 3. मो विलास के अनुसार इस बार वादे नहीं चलेंगे, जो गरीबों के हित के लिए लड़ने वाला होगा उसे ही चुनेंगे.
गांव और गलियों की सड़क, जल जमाव से छुटकारा, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को लेकर गरीब गोलबंद हो रहे हैं. हम विकास के मुद्दे पर ही वोट करेंगे.
4. युवा वोटर मिथलेश कुमार का कहना है कि बदलते समय के साथ शहर में समस्याएं नहीं बदली है. नयी पीढ़ी को स्वच्छ शहर, सुविधा युक्त शहर तथा शिक्षा के साथ रोजगार मुहैया कराने के लिए व्यवस्था व सदन में लड़ने वाला प्रतिनिधि चाहिए.
5. मो मुबारक का कहना है कि बिजली, पानी, सड़क के साथ-साथ गरीबों की जरूरतों के लिए लड़ने वाला नेता चाहिए. युवाओं का ऑइकॉन बन कर शहर से लेकर सदन तक नयी व्यवस्था कायम करे वैसे प्रतिनिधि को हम वोट करेंगे. फोटो: 11 पूर्णिया 3-मनोज चौधरी 4-मो विलास 5-यूसुफ खान 6-मो महबुल हक 7-मो मुबारक हुसैन 8-मिथलेश कुमार