18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार परामर्श केंद्र में पांच दंपती के विवादों का निबटारा

परिवार परामर्श केंद्र में पांच दंपती के विवादों का निबटारा पूर्णिया : पुलिस परामर्श केंद्र में पांच दंपती के बीच विवादों का निबटारा किया गया. इनमें से अधिकांश मामले दहेज प्रताड़ना से जुड़े हुए थे. रानीपतरा की शहनाज अपने पति कटिहार जिले के रौतारा निवासी मो राजू एवं सास ससुर पर दहेज की मांग को […]

परिवार परामर्श केंद्र में पांच दंपती के विवादों का निबटारा

पूर्णिया : पुलिस परामर्श केंद्र में पांच दंपती के बीच विवादों का निबटारा किया गया. इनमें से अधिकांश मामले दहेज प्रताड़ना से जुड़े हुए थे.

रानीपतरा की शहनाज अपने पति कटिहार जिले के रौतारा निवासी मो राजू एवं सास ससुर पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने का आरोप लगायी थी.

भवानीपुर थाना के भांगड़ा की अमीना खातून अपने पति रूपौली प्रखंड के बलिया निवासी मो शब्बीर पर खाना खर्चा नहीं देने और मारपीट का आरोप लगायी थी.

जबकि केनगर थाना के परोरा निवासी पूजा सिंह ने अपने पति अररिया जिला के मधुरा दक्षिण निवासी सुदीप सिंह पर बाइक की मांग को लेकर मारपीट करने का आरोप लगायी थी.

सरसी थाना क्षेत्र के मसुरिया की अंजु देवी ने अपने पति अररिया के हांसी निवासी चंदन सिंह पर शराब पी कर मारपीट और गाली गलौज देने का आरोप लगायी थी. वहीं के हाट के सर्वोदय नगर की सीमा देवी ने ततमा टोली के फानू साह पर मार पीट एवं जान से मारने की धमकी का आरोप लगायी थी.

केंद्र की पहल पर दोनों पक्षों को समझाने के उपरांत पति पत्नी के बीच यह स्वीकार करते हुए समझौता हुआ कि दोनों भविष्य में बेहतर संबंध बनाये रखेंगे. इस मौके पर केंद्र की संचालिका मेनका रानी,सदस्य दिलीप कुमार दीपक,स्वाति वैश्यंत्री,रवींद्र कुमार साह,के. के. वर्मा के अलावे कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें