बैगना में पचास वर्षो से हो रही है पूजा मीरगंज. आस्था का महापर्व दशहरा थाना क्षेत्र के बैगना ग्राम में 50 वर्षों से मनाया जाता है. बलि चढ़ाने की परंपरा भी लगभग 50 वर्ष पुरानी है. यहां के लोग बड़ी आस्था से मां का प्रतिमा बना कर पूजा अर्चना करते हैं. बहेलिया स्थान में भी लगता है मेला वहीं क्षेत्र के बहेलिया स्थान चौक स्थित मां का मंदिर में लगभग 20 वर्ष में पूजा व मेला का आयोजन किया जाता है. इस मेले में भी श्रद्धालूओं की काफी भीड़ लगती है. इस मंदिर के साथ भी कई किंवदंतिया भी जुड़ी हुई है. पुत्र प्राप्ति के बाद से होती है पूजामीरगंज पावर ग्रिड स्थित जगत जननी मंदिर की अनोखी कहानी रही है. यहां मृत्युंजय सिंह नाम के गृहस्थ ने मां भगवती से पुत्र प्राप्ति का वरदान मांगा था. तभी से पुत्र प्राप्ति के बाद यहां मंदिर बना कर पूजा अर्चना होती आ रही है. ज्ञात हो कि पुत्र प्राप्ति के बाद 2004 से यहां मंदिर का निर्माण कर मेला का आयोजन किया जाता है. क्षेत्र में कामत चौक के अलावा बरैना में भी मां का प्रतिमा बना कर पूजा अर्चना की जाती है. लेकिन सबसे अद्भुत प्रतिमा मीरगंज स्थित मंदिर में बनाया जाता है. मेले में भक्तिमय कार्यक्रम भी होते हैं यहां दूर- दूर से भक्ति कलाकार आकर मैया का जागरण करते हैं . मेले में एवं बड़े-बड़े झूले ,मौत का कुंआ, जादूगर, थियेटर आदि आकर्षण का केंद्र होता है. यहां रावण दहन भी किया जाता है. जिसे देखने दमैली, चम्पावी, वालूटोल, किशनटोल, रंगपुरा, रूपसपुर चंदवा, दरमाही, नाकी, मोहना टोल, घरारी से लोग मेला का आनंद उठाने पहुंच जाते हैं. फोटो: 11 पूर्णिया17परिचय: दुर्गा मंदिर
BREAKING NEWS
बैगना में पचास वर्षो से हो रही है पूजा
बैगना में पचास वर्षो से हो रही है पूजा मीरगंज. आस्था का महापर्व दशहरा थाना क्षेत्र के बैगना ग्राम में 50 वर्षों से मनाया जाता है. बलि चढ़ाने की परंपरा भी लगभग 50 वर्ष पुरानी है. यहां के लोग बड़ी आस्था से मां का प्रतिमा बना कर पूजा अर्चना करते हैं. बहेलिया स्थान में भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement