21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों के मोल-भाव में जुटी है जनता

प्रत्याशियों के मोल-भाव में जुटी है जनता खास बातें-पांच नवंबर को होना है मतदान-भावी विधायक के गुण-दोष आंकने में जुटे हैं लोग-जनता को भी अपने पक्ष में करने को लेकर प्रत्याशी कर रहे पुरजोर कोशिश-कसबा. 05 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की ओर से जनता को अपने पक्ष […]

प्रत्याशियों के मोल-भाव में जुटी है जनता खास बातें-पांच नवंबर को होना है मतदान-भावी विधायक के गुण-दोष आंकने में जुटे हैं लोग-जनता को भी अपने पक्ष में करने को लेकर प्रत्याशी कर रहे पुरजोर कोशिश-कसबा. 05 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की ओर से जनता को अपने पक्ष में गोलबंद करने की पुरजोर कोशिश जारी है. इसके लिए विभिन्न तरीकों से प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग के मतदाता अपने भावी विधायक को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. उनके सवाल-जवाब में प्रत्याशियों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हो रही है. साथ ही सरकार बनने-बिगड़ने का भी आकलन हो रहा है. स्थानीय एमएल आर्य कॉलेज, केडी गर्ल्स स्कूल व हाई स्कूल के शिक्षक व छात्र-छात्राओं की मानें तो क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्र के लोग भी बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से रोज दो-चार होना पड़ रहा है. लोगों की मानें तो जनप्रतिनिधियों की दूरदर्शिता के कमी के कारण क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार विभिन्न दलों के प्रत्याशी लोगों का वोट प्राप्त करने तथा उन्हें रिझाने के लिए हाथ-पैर जोड़ते हैं. लेकिन चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद वे समस्याओं से किनारा कर लेते हैं. हाई स्कूल कसबा के सहायक शिक्षक रमेश कुमार वर्मा कहते हैं कि शहरी क्षेत्र में जल जमाव बहुत बड़ी समस्या है. हल्की बारिश से ही अधिकांश हिस्सा अघोषित तालाब के रूप में तब्दील हो जाता है. कई घरों में भी बारिश का गंदा पानी प्रवेश कर जाता है. लेकिन समस्या के निदान का अब तक केवल आश्वासन मिलता आया है. अधिवक्ता संजीव कुमार चौहान के अनुसार पूर्णिया तकनीकी शिक्षा के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है. लड़कियों की उच्च शिक्षा का भी कोई खास प्रबंध नहीं किया गया है. अधिवक्ता महेंद्र राय के अनुसार विधायक ऐसा होना चाहिए जो लोगों की मूलभूत समस्याओं का हल करने के लिए सजग रहे. उसकी सोच विकासवादी होनी चाहिए. जिले में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है और व्यवस्था में सुधार तभी संभव है, जब जनप्रतिनिधि सजग होंगे. इसके अलावा अन्य लोगों द्वारा प्रत्याशियों का मोल भाव किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें