केनगर : थाना क्षेत्र के काझा मंडल टोला से गायब 15 दिन के नवजात बच्ची की लाश गृह परिसर के चापाकल के नाले की खुदाई कर निकाल ली गयी .
परिजनों ने नवजात बच्ची का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया . गौरतलब है कि बीते बुधवार को बच्ची काजल की मां निशा देवी नानी किरण देवी एवं अन्य पारिवारिक सदस्यों ने घर से उसकी चोरी होने की सूचना पुलिस को दी. मृतक बच्ची की मां निशा, नानी किरण एवं नाना विकास मंडल ने बच्ची की मौत के स्पष्ट कारण पर अनभिज्ञता जताया.
लेकिन इतना जरूर बताया कि ससुराल वाले लगातार दो लड़की के पैदा होने से काफी नाराज थे . बताया जाता है कि काझा निवासी विकास मंडल ने बीते माह सितंबर को रुपौली थाना के अंझरी मोहनपुर गांव स्थित ससुराल में रह रही अपनी गर्भवती पुत्री निशा को प्रसव हेतु (काझा मंडल टोला ) लाया था.
12 सितंबर 15 को केनगर पीएचसी में निशा ने एक बच्ची को जन्म दिया. 18 सितंबर को निशा ससुराल गयी . लेकिन दोबारा बच्ची जनने से ससुराल वाले काफी नाखुश थे और कलह बढ़ा तो विकास अपनी पुत्री निशा एवं उसके नवजात बच्ची को काझा ले आये थे. मामले में परिजन कुछ कहना नहीं चाहते. समाजिक स्तर पर भी कोई कुछ नहीं कह रहा. जबकि पुलिस ने बताया कि उनके जाने तक बच्ची की लाश को दफन कर दिया गया था.