21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निहाल मार्केट में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

प्रतिनिधि : कटिहार शहर के तंग मार्केट में आग लगने से जिला पुलिस प्रशासन से लेकर अग्निशमन विभाग को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पानी के पाइप को घटना स्थल तक पहुंचाने में कर्मियों के पसीने छूट गये. कई अग्निशमन कर्मियों की तो अधिक धुंआ के कारण उसकी स्थिति तक खराब […]

प्रतिनिधि : कटिहार शहर के तंग मार्केट में आग लगने से जिला पुलिस प्रशासन से लेकर अग्निशमन विभाग को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पानी के पाइप को घटना स्थल तक पहुंचाने में कर्मियों के पसीने छूट गये. कई अग्निशमन कर्मियों की तो अधिक धुंआ के कारण उसकी स्थिति तक खराब हो गयी थी.

तंग गली और ज्यादा स्पेश नही होने के कारण आग पर काबू पाना कठिन हो रहा था. रात के तकरीबन डेढ़ बजे श्यामा टॉकिज रोड स्थित निहाल कटरा में आग लगने की शोर होना चालू हुआ. आसपास जितने भी आवासीय घर था सभी की निंद स्वत: ही आग के आवाज पर टूट गयी. देखा कि आग धू-धू कर जल रही है

. आग बुझाने के प्रयास में एक दरबान भी उसमें झुलस कर घायल हो गया. लोग आग की खबर पाकर सभी घटना स्थल पर जुटने लगे और आग बुझाने का सिलसिला चालू हो गया. पूर्व में मार्केट के एक कटरा में आग लगा था. धीरे-धीरे यह बाजार के 32 कटरे को अपने चपेट में ले लिया.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी घटना स्थल पर पहुंच गये. छह दमकल कर्मियों के साथ अग्निशमन विभाग कर्मी, नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्य सहित अन्य स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गये.

कटिहार सहित पूर्णिया के भी दमकल से ली गयी मदद : एक तो शहर का पॉस इलाका उपर से तंग गली. मार्केट भी घनी यह देख डीएम संजय कुमार सिंह ने कटिहार के शरीफ गंज से दो दमकल, पूर्णिया से एक, मनिहारी अनुमंडल से एक, भारत पैट्रोलियम विभाग से एक दमकल आग बुझाने के लिए मंगाना पड़ा.
शरीफ गंज से निरंजन कुमार, अनुराग सहित 16 अग्निशमन विभाग पुलिस, 08 गृह रक्षक, मनिहारी से 05 गुहरक्षक व एक शमन पदाधिकारी व पूर्णिया से 6 गृहरक्षक व एक शमन पदाधिकारी, भारती पैट्रोलियम से तीन कर्मी सहित नागरिक सुरक्षा समिति व दर्जनों स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डालकर आग पर घंटो प्रयास करते रहे. 15 घंटे की अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.
कई शमन कर्मियों की स्थिति खराब : घटना स्थल पर पर्याप्त जगह नहीं मिलने के कारण व मार्केट तंग होने के कारण धुंआ ठीक से बाहर नहीं निकल पा रहा था. जिस कारण धुंआ कार्य में बाधा डाल रही थी. लेकिन उस दौरान भी अग्निशमन कर्मियों ने हिम्मत नहीं हारी और आग बुझाने में डटे रहे. इस दरम्यान शरीफगंज अग्निशमन विभाग के कर्मी अखिलेश सिंह की स्थिति भी बिगड़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें