प्रतिनिधि :पूर्णिया डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डेंगू प्रभावित मरीजों के गांवों में फॉगिंग के द्वारा मालाथियन छिड़काव किया गया है.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सीएम सिंह ने बताया कि जिन-जिन इलाकों में डेंगू प्रभावित मरीज मिले थे, वहां फॉगिंग कार्य किया जा चुका है.
इसमें बनमनखी प्रखंड का बहोड़ा, बी कोठी का बिठैली शामिल है. सदर अस्पताल में 15 सितंबर से 19 सितंबर के बीच फॉगिंग के माध्यम से छिड़काव करा दिया गया है.
जिला मलेरिया पदाधिकारी डा श्री सिंह ने बताया कि अब तक जिले में कुल छह डेंगू प्रभावित मरीजों की पुष्टि हुई है.
उन्होंने कहा कि सोमवार की शाम सदर अस्पताल में एक बार फिर फॉगिंग मशीन से मालाथियन का छिड़काव किया जायेगा. मलेरिया विभाग डेंगू के संभावित खतरे को लेकर सतर्क है. सूचना मिलने के साथ ही प्रभावित गांव पहुंच कर फॉगिंग से छिड़काव कर दिया जाता है.