पूर्णिया : सिपाही टोला के बक्साघाट रोड स्थित एक घर में हुई चोरी की घटना में जेवर, सामान एवं नकदी सहित करीब डेढ़ लाख की चोरी हो गयी. मंगलवार की देर रात चोरी की उस समय हुई,
जब गृहस्वामी परिवार सहित गांव गये हुए थे. इस संबंध में मधुबनी टीओपी थाना में गृहस्वामी द्वारा चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गृहस्वामी मुनींद्र कुमार मिश्र ने बताया कि वे परिवार के साथ 16 अगस्त को अपने गांव सरसी थाना अंतर्गत रघुनाथपुर गये हुए थे.
बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें घर में चोरी होने की सूचना दी. उन्होंने बताया कि चोर घर की खिड़की का ग्रिल तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखे एक ट्रंक से पत्नी के सोने के करीब चार भर जेवर, चांदी के आभूषण, महंगे कपड़े एवं नकद 25 हजार निकाल लिया. उन्होंने बताया कि चोर बिजली के पंखे व एक गिटार भी लेकर चला गया.