पूर्णिया:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा में सभा कर दिल्ली लौटने के क्रम में मंगलवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से अपराह्न् 03:30 बजे सहरसा से चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पहुंचे. जहां से वे लगभग 03:40 बजे वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गये. प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के साथ वायुसेना के अन्य 02 हेलीकॉप्टर भी […]
पूर्णिया:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा में सभा कर दिल्ली लौटने के क्रम में मंगलवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से अपराह्न् 03:30 बजे सहरसा से चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पहुंचे.
जहां से वे लगभग 03:40 बजे वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गये. प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के साथ वायुसेना के अन्य 02 हेलीकॉप्टर भी चूनापुर पहुंचे. पीएम हेलीकॉप्टर से उतर कर सीधे वायुसेना के विमान में चले गये.
उनके स्वागत में प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार, डीआइजी राम नारायण सिंह, डीएम पंकज कुमार पाल एवं एसपी निशांत कुमार तिवारी के अलावा सैन्य हवाई अड्डा के स्टेशन कमांडर निशांत शर्मा मौजूद थे.
चप्पे-चप्पे पर थी पुलिस की नजर : पीएम श्री मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा का जिम्मा मुख्य रूप से दिल्ली से आयी एसपीजी की टीम संभाल रही थी.
सदर अस्पताल से चूनापुर हवाई अड्डा तक प्रत्येक 100 मीटर की दूरी पर पुलिस बल सड़क किनारे खड़े दिखे. चूनापुर मोड़, मुताहा मोड़, मंङौली चौक, मधुबनी चौक, थाना चौक, गिरजा चौक, फोर्ड कंपनी, फारबिसगंज मोड़ एवं सदर अस्पताल के सामने दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी थी. वही केहाट, केनगर, मीरगंज, मरंगा, सदर, श्रीनगर, मधुबनी टीओपी, सहायक खजांची एवं मुफस्सिल थानाध्यक्षों को सदल-बल पीएम की सुरक्षा में लगाया गया था.
आगमन से पूर्व हुआ रिहर्सल : प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे भी बिहार पुलिस के साथ एसपीजी के सुरक्षा कर्मियों ने चूनापुर सैन्य हवाई अड्डे से सदर अस्पताल तक वाहनों से रिहर्सल किया. इस दौरान जैमर वाहन के साथ एंबुलेंस व अन्य वाहनों को कम से कम समय में सदर अस्पताल पहुंचाने का रिहर्सल किया गया. रिहर्सल के दौरान सड़क पर यातायात को पूर्णत: बंद रखा गया. मालूम हो कि सोमवार को दोपहर 04:30 बजे भी इसी प्रकार वाहनों का रिहर्सल किया गया था.