पूर्णिया. चयनित चौकीदारों की नियुक्ति, सेवानिवृत्त दफादार व चौकीदार के आश्रितों की बहाली, एसीसीपी लाभ सहित अन्य मांगों के समर्थन में बिहार राज्य दफादर चौकीदार संघ ने गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष धरना दिया.
धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश सचिव डा संत सिंह ने कहा कि मांगों के पूरा होने तक संघ का पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक प्रदर्शन जारी रहेगा. इसके तहत अगले चरण में 27, 28 व 29 जुलाई को काला बिल्ला लगा कर सरकार के प्रति विरोध प्रकट किया जायेगा.
वही 30 जुलाई को समाहरणालय पर प्रदर्शन तथा 05 अगस्त को विधानसभा का घेराव कर मांगों के प्रति आवाज बुलंद की जायेगी. इस अवसर पर प्रमंडलीय अध्यक्ष शिव कुमार पासवान, सचिव रामदेव पासवान, जिलाध्यक्ष धीर नारायण सिंह, सचिव पप्पू कुमार दास, कटिहार जिलाध्यक्ष उपेंद्र यादव, उपाध्यक्ष डोमन राय, जिला संयोजक बासुकीनाथ झा, अररिया कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान, किशनगंज जिलाध्यक्ष परमेश्वर हरिजन, राम लाल हरिजन, कामेश्वर राय, सुबोध कुमार ततवा, विनय कुमार, श्यामानंद राय, शिव कुमार महतो, छीतन पासवान, प्रकाश पासवान आदि मौजूद थे.