21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिविमो ने किया अभियंता के कार्यालय का घेराव

पूर्णिया: सदर प्रखंड के लालगंज गांव में लगभग तीन माह से बाधित विद्युत आपूर्ति के विरोध में मंगलवार को बिहार विकास मोरचा ने कार्यपालक अभियंता कार्यालय का घेराव किया और रोषपूर्वक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार विकास मोरचा सह संस्थापक राकेश कुमार सिंह कर रहे थे. बाद में कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार के साथ […]

पूर्णिया: सदर प्रखंड के लालगंज गांव में लगभग तीन माह से बाधित विद्युत आपूर्ति के विरोध में मंगलवार को बिहार विकास मोरचा ने कार्यपालक अभियंता कार्यालय का घेराव किया और रोषपूर्वक प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार विकास मोरचा सह संस्थापक राकेश कुमार सिंह कर रहे थे. बाद में कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार के साथ हुई बातचीत के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया. श्री कुमार ने ईद से पूर्व हर हाल में बिजली उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

लोगों को संबोधित करते हुए मोरचा के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि 21 अप्रैल को आये तूफान के बाद जो लालगंज से बिजली गयी वह आज तक वापस नहीं लौटी. इस गांव की अधिकांश आबादी अल्पसंख्यकों की है. इस वजह से स्थानीय लोगों को सेहरी से लेकर इफ्तार तक में परेशानी होती है. कार्यपालक पदाधिकारी से बातचीत में संघ ने लालगंज को ईद से पहले बिजली उपलब्ध कराने, शहर में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति और गलत बिजली विपत्र में सुधार की मांग रखी. कार्यपालक अभियंता द्वारा सभी मांगें मान ली गयी. श्री सिंह ने कहा कि शीघ्र ही मांग को अमलीजामा नहीं पहनाया गया तो अब विभाग में तालाबंदी की जायेगी. प्रदर्शन में डा अशोक चौधरी, अजय पासवान, मनोज ठाकुर, पुट्टी झा, रवि कुशवाहा, सोनी सिंह, दिलीप चौधरी, मो जाबिर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें