Advertisement
साढ़े पांच लाख पशुओं का हुआ टीकाकरण
पूर्णिया. पशुओं में होने वाले खुरहा व मुंहपका रोग की रोक-थाम के लिए पशुपालन विभाग की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 5,43000 पशुओं का टीकाकरण कराया गया. खुरहा व मुंहपका रोग के जिले के पशुपालकों को प्रति वर्ष भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ती थी. पशुओं में एचएसवीक्यू टीका लग जाने इस रोग […]
पूर्णिया. पशुओं में होने वाले खुरहा व मुंहपका रोग की रोक-थाम के लिए पशुपालन विभाग की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 5,43000 पशुओं का टीकाकरण कराया गया. खुरहा व मुंहपका रोग के जिले के पशुपालकों को प्रति वर्ष भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ती थी. पशुओं में एचएसवीक्यू टीका लग जाने इस रोग से मृत्यु दर में काफी कमी आयेगी.
खुरहा के लक्षण
खुरहा व मुंहपका को अंग्रेजी में फूट एंड माउथ डिजीज भी कहते हैं. इस रोग में सामान्यत: पशुओं के मुंह में घाव बन जाता है. इससे हमेशा लार निकलते रहता है. इस रोग के कारण पशु खाना छोड़ देते हैं और चलना फिरना भी बंद कर देते हैं. इस रोग से लड़ते-लड़ते पशु की मौत हो जाती है. एफएमडी को महामारी रोग भी कहा जाता है. पशुओं को एचएसवीक्यू का टीका लग जाने से जिले में पशुओं की मृत्यु दर में कमी आयेगी.
वैक्सिनेटरों को नहीं मिला पारिश्रमिक : पशु टीकाकरण में पूरे जिले में कुल 3 हजार 427 वैक्सिनेटरों को लगाया गया था. आश्चर्य इस बात का है कि इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने वाले वैक्सिनेटरों को अब तक पारिश्रमिक नहीं मिला है. इस कारण यहां के वैक्सिनेटर फांका कसी की जिंदगी जी रहे हैं. वैक्सिनेटरों ने बताया कि वर्ष 2012 से ही पारिश्रमिक नहीं दिया गया है.
टीकाकरण में अव्वल
पशु टीकाकरण में सर्वाधिक टीकाकरण जिले के पूर्णिया पूर्व प्रखंड में हुआ. यहां कुल 68200 पशुओं को एचएसवीक्यू दिया गया. जबकि दूसरे स्थान पर धमदाहा व तीसरे स्थान पर बनमनखी रहा. यहां पशुओं का टीकाकरण क्रमश: 66700 व 62400 है.
टेंडर के अभाव में टीकाकरण बाधित
जिले में अब टीकाकरण के दूसरे चक्र का समय चल रहा है. लेकिन वैक्सिन उपलब्ध नहीं होने के कारण टीकाकरण रुका हुआ है. बताया जाता है कि वैक्सिन का टेंडर होने की प्रक्रिया चल रही है, जिस कारण टीकाकरण में विलंब हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement