उन्होंने कहा कि विधान परिषद का चुनाव पूर्णिया, अररिया एवं किशनगंज को मिला कर एक सीट के लिए हो रहा है. तीनों जिलों में कुल 30 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. पूर्णिया में 14 मतदान केंद्र होंगे. इस मतदान केंद्रों के मतदाता स्थानीय पंचायती राज नगर निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधि होंगे. इसके अलावा विधानसभा सदस्य भी मतदाता हैं. स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन में मतदाताओं की संख्या पूर्णिया में 4028, अररिया में 3599 एवं किशनगंज में 2145 अर्थात कुल मिला कर 9772 मतदाता हैं.
Advertisement
विधान परिषद चुनाव: पहले दिन नहीं हुआ नामांकन
पूर्णिया: विधान परिषद के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी. नामांकन का समय पूर्वाह्न् 11 बजे से अपराह्न् तीन बजे तक निर्धारित है. नामांकन के पहले दिन किसी उम्मीदवार ने अपना परचा दाखिल नहीं किया. नामांकन प्रक्रिया के लिए आरओ जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं सदर एसडीओ कुंदन कुमार कार्यालय में […]
पूर्णिया: विधान परिषद के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी. नामांकन का समय पूर्वाह्न् 11 बजे से अपराह्न् तीन बजे तक निर्धारित है. नामांकन के पहले दिन किसी उम्मीदवार ने अपना परचा दाखिल नहीं किया. नामांकन प्रक्रिया के लिए आरओ जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं सदर एसडीओ कुंदन कुमार कार्यालय में मौजूद रहे. इससे पूर्व सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी थी.
जिलाधिकारी श्री कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन प्रक्रिया 11 जून से 18 जून तक चलेगी. संवीक्षा की तिथि 19 जून एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 जून तक निर्धारित है. सात जुलाई को मतदान किया जायेगा एवं 10 जुलाई को मतगणना होगी. उन्होंने कहा कि एक अभ्यर्थी के साथ पांच लोगों से अधिक को नामांकन के लिए प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. साथ ही नामांकन स्थल से एक सौ मीटर दूरी तक निषेधाज्ञा लागू है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement