21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमें भी मिले वेतनमान

पूर्णिया: पांच सूत्री मांगों के समर्थन में होमगार्ड का हड़ताल 15 मई से जारी है. गुरुवार को समाहरणालय के द्वार पर प्रदर्शन कर रहे होमगार्ड के जवानों ने एसपी को मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार झा ने कहा कि संघ के केंद्रीय समिति […]

पूर्णिया: पांच सूत्री मांगों के समर्थन में होमगार्ड का हड़ताल 15 मई से जारी है. गुरुवार को समाहरणालय के द्वार पर प्रदर्शन कर रहे होमगार्ड के जवानों ने एसपी को मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा.
इस अवसर पर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार झा ने कहा कि संघ के केंद्रीय समिति के संरक्षक सह विधायक सोम प्रकाश व सरकार के बीच अब तक कोई निर्णायक वार्ता नहीं होने के कारण पूर्व निर्धारित चरणबद्ध आंदोलन के तहत गुरुवार को पांच सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन एसपी को दिया गया. श्री झा ने कहा कि 30 मई शनिवार को जिले के विधायक, सांसद एवं मंत्री को मांगों का ज्ञापन सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण होमगार्ड के जवान बद से बदतर जिंदगी जीने को मजबूर है.

होली, दीवाली, दुर्गापूजा, ईद, बकरीद, रामनवमी, मुहर्रम, परीक्षा, चुनाव आदि अनेक आकस्मिक सेवा के मौके पर होमगार्ड के जवान अपने कर्तव्य का पालन करते रहे हैं. इसके अलावा प्रतिदिन की विधि संधारण में भी अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि होमगार्ड के पांच सूत्री मांगों में पुलिस के समान वेतन, सेवा आयु सीमा 58 वर्ष से बढ़ा कर 60 वर्ष, सेवानिवृत्ति के बाद जीवन यापन भत्ता तीन लाख एकमुश्त, आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु पर 10 लाख का अनुदान आदि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें