गिरफ्तार आरोपियों का नाम जब्बार पिता मनीर एवं जावेद उर्फ जबीर नदाफ पिता कैयूम बताया गया है. दोनों अभियुक्त भवानीपुर थाना के जावे गांव के रहने वाले हैं. गौरतलब है कि विगत दस मई को काझा गांव निवासी बिल्डिंग मेटेरियल व्यवसायी विजय चौधरी से बाइक सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने पिस्तौल का भय दिखा कर दिनदहाड़े 25 हजार रुपये लूट लिये और फरार हो गये थे. पीड़ित व्यवसायी ने तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केनगर थाना में कांड संख्या 207/15 दर्ज कराया था. डीएसपी ने बताया कि मामले के अन्य अभियुक्त सत्तार को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 1 बीए एवं 26/35 के तहत केनगर थाना में कांड संख्या 230/15 दर्ज किया गया है.
Advertisement
कट्टा, एक जिंदा कारतूस व लूटे गये मोबाइल बरामद लूटकांड के आरोपी गिरफ्तार
केनगर: पूर्णिया सदर डीएसपी मनोज कुमार की ओर से गठित तीन थाने के पुलिस अधिकारियों ने मिल कर केनगर थाना स्थित काझा गांव लूटकांड के दो आरोपियों को एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, रूखांदी व लूटे गये मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तारी में केनगर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, […]
केनगर: पूर्णिया सदर डीएसपी मनोज कुमार की ओर से गठित तीन थाने के पुलिस अधिकारियों ने मिल कर केनगर थाना स्थित काझा गांव लूटकांड के दो आरोपियों को एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, रूखांदी व लूटे गये मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तारी में केनगर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और चंपानगर ओपी अध्यक्ष चंदन ठाकुर शामिल थे.
ऐसे हुई गिरफ्तारी. केनगर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि काझा के बिल्डिंग मेटेरियल्स व्यवसायी के लूटे गये मोबाइल के लोकेशन ट्रेस के बाद उक्त मामले के दो आरोपी को काझा पंचायत के अमरपुर महादलित टोला स्थित रसूल के आम बगीचे से गत 22 मई के दोपहर ढ़ाई बजे गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कटिहार के थाना फलका एवं पूर्णिया के रूपौली, बलिया ओपी और भवानीपुर थाना में लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपने इकबाले जुर्म में कबूल किया है कि कम समय में अधिक कमाई करने की नियत से वे लोग लूटपाट करते हैं. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को केनगर थाना एसआई संतोष कुमार मंडल एवं एसआई सियावर मंडल की कड़ी सुरक्षा में जेल भेज गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement