पूर्णिया: मंगलवार रात के. हाट थाना क्षेत्र के फोर्ड कंपनी चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक टेंट हाउस में काम कर रहे कर्मी को कुचल दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. उसके बाद लगातार कई ट्रक उसे कुचलते रहे. मौके पर के हाट पुलिस पहुंच कर मृतक के क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक रात के लगभग ग्यारह बजे के आस-पास फोर्ड कंपनी चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास हिंदुस्तान टेंट हाउस के सुपर वाइजर प्रभात कॉलोनी निवासी जय प्रकाश स्वर्णकार के पुत्र राज कुमार स्वर्णकार (22वर्ष ) अपने कार्यालय से पल्सर गाड़ी से साइट पर जाने के लिए निकला था. जहां तेज रफ्तार दसचकिया ट्रक कुचल दिया, जिससे उसकी मौत तत्क्षण हो गयी. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार उसे लगातार कई ट्रक लगातार कुचलते रहे.
बाद में घटना की सूचना पाकर के. हाट थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया. परिजनों ने बताया कि रात के लगभग दस बजे के आस पास वह मोबाइल पर घर में अन्य साइट पर जाने की बात कही थी. जहां उसने भोजन भी कर लेने की बात कही थी. राज कुमार के मौत के बाद पूरे प्रभात कॉलोनी में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. किसी के घर में चुल्हा नहीं जला. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.