Advertisement
अब तक नहीं हुई जमीन की नापी
पूर्णिया: बनमनखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धरहरा चकला भुनाई पंचायत के वार्ड संख्या नौ मखनाहा निवासी संतोष ऋषि का जमीन नापी के लिए सरकार द्वारा निर्धारित राशि जमा कर नाजिर रसीद पांच नवंबर 2014 को ही कटा. लेकिन अब तक उसकी जमीन की नापी सरकारी अमीन से नहीं हो पायी है. बसोबास की जमीन की नापी […]
पूर्णिया: बनमनखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धरहरा चकला भुनाई पंचायत के वार्ड संख्या नौ मखनाहा निवासी संतोष ऋषि का जमीन नापी के लिए सरकार द्वारा निर्धारित राशि जमा कर नाजिर रसीद पांच नवंबर 2014 को ही कटा. लेकिन अब तक उसकी जमीन की नापी सरकारी अमीन से नहीं हो पायी है. बसोबास की जमीन की नापी नहीं होने उन्हें गृह निर्माण में काफी कठिनाई है.
संतोष की मां मसोमात माला देवी ने बताया कि उसका पुत्र बसोबास की जमीन की नापी के लिए सरकारी अमीन के पास चक्कर काटते-काटते थक गया और अंत में रोजी-रोटी के लिए मजदूरी करने पंजाब चला गया. उन्होंने कहा कि बसोबास की जमीन की नापी नहीं होने से उसके तीन पुत्रों को गृह निर्माण कायदे से नहीं हो सका है और वे लोग कठिनाई के बीच रहने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि मौजा मखनाहा, थाना नं 38 (चादर दो) खाता 56, खेसरा 1162 रकबा 0.15 डी की जिस जमीन की नापी के लिए अंचल पदाधिकारी बनमनखी को आवेदन दिया था उसका खतियान उनके पूर्वजों के नाम से है.
उक्त जमीन से सिर्फ उसके हिस्से की जमीन निकालना था ताकि अपने हिस्से की जमीन में गृह निर्माण किया जा सके. उन्होंने बताया कि उक्त जमीन की नापी के लिए 22 मई 2014 को अंचलाधिकारी बनमनखी को आवेदन दिया था और आवेदन में जमीन का नया भू राजस्व रसीद भी संलगA था. और 5 नवंबर 2014 को निर्धारित राशि जमा करने पर नाजिर रसीद क्रमांक 736378, जिल्द संख्या 6446 के तहत 600 रुपये का नाजिर रसीद भी कटा फिर भी आज तक उक्त जमीन की नापी नहीं हुई जिस कारण गृह निर्माण में उन्हें कठिनाई है और कठिनाई के बीच रहना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement