पूर्णिया: शहर के चूनापुर रोड स्थित शांतिनगर मुहल्ले में एक अवकाश प्राप्त अमीन के घर में जेवरात एवं नगदी सहित लगभग सात लाख की चोरी हो गयी. चोरी की घटना बुधवार देर रात की बतायी गयी है.
मौके पर मधुबनी टीओपी पुलिस पहुंच कर घटना का जायजा लिया. गृह स्वामी अवकाश प्राप्त अमीन देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वे परिवार सहित 23 अप्रैल से घर पर नहीं थे. अपनी पोती की शादी में सीवान गये हुए थे. गुरुवार की सुबह वे परिवार सहित सीवान से पूर्णिया पहुंचे तो देखा कि घर के सभी ताले टूटे हुए थे. घर पर रात में रहने के लिए एक व्यक्ति को रखा था जो बुधवार को अपनी मामी के निधन पर गया हुआ था.
रात में किसी को घर पर नहीं देख चोरों ने घटना को अंजाम दिया. वे घर के मुख्य दरवाजे के ग्रिल की कुंडी तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और तीन कमरों का ताला एवं कुंडी तोड़ तीन गोदरेज के अलमारी का लॉक भी तोड़ दिया. अलमारी से सोने एवं चांदी के जेवर एवं 40 हजार नगद लेकर चलते बना. उन्होंने बताया कि सोने के नेकलेस, चेन, चार अंगूठी, बाली एवं चांदी के सात गिलास, दो कटोरा, एक दर्जन सिक्के सहित करीब 40 हजार रुपये नगद की चोरी हो गयी. चोरी की घटना को लेकर पड़ोसी पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि शांतिनगर में जब भी घर वाले घर पर नहीं रहते, चोरी की घटना घटती है. एक माह पूर्व शिक्षा विभाग में कार्यरत पदाधिकारी अशोक झा के घर में चोरी की घटना घटी. इससे पूर्व संतोष झा के घर में भी चोरी हुई थी. ये सभी घटना के दिन घर पर नहीं थे. घटना की प्राथमिकी मधुबनी टीओपी में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.