18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार के मुखिया को मिलेगा लाभ

केनगर: आंधी आपदा का राहत लाभ अविवाहित व एक ही व्यक्ति को दोबारा दिया गया तो अधिकारी, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों तथा दोबारा राहत संसाधन का लाभ लेने वाले लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उक्त बातें राज्य के ऊर्जा सचिव सह पूर्णिया प्रभारी सचिव प्रत्यय अमृत ने केनगर प्रखंड के बनभाग चौक स्थित मध्य विद्यालय […]

केनगर: आंधी आपदा का राहत लाभ अविवाहित व एक ही व्यक्ति को दोबारा दिया गया तो अधिकारी, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों तथा दोबारा राहत संसाधन का लाभ लेने वाले लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उक्त बातें राज्य के ऊर्जा सचिव सह पूर्णिया प्रभारी सचिव प्रत्यय अमृत ने केनगर प्रखंड के बनभाग चौक स्थित मध्य विद्यालय परिसर में कही. वे यहां तूफान पीड़ित शिविर में वितरित किये जा रहे राहत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
शिविर में मौजूद तूफान पीड़ितों ने ऊर्जा सचिव श्री अमृत से कहा कि बनभाग चूनापुर पंचायत के वार्ड संख्या एक के कुछ लोगों को वार्ड संख्या एक से एवं वार्ड संख्या दो से भी लाभ दिया गया है. प्रभारी सचिव ने इसे गंभीरता से लिया तथा तुरंत डीएम से बात की और इस गड़बड़ी पर तत्काल अंकुश लगाते हुए राहत वितरण कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित करने का निर्देश डीएम को दिया. उन्होंने सरकारी राशि को गलत उपयोग होने से बचाने एवं आगाह करने के लिए जनता का धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि एक पीड़ित परिवार से केवल घर के मुखिया को लाभान्वित किया जायेगा और अविवाहित पुत्र एवं पुत्री तथा पत्नी के नाम से अलग-अलग राहत लेना कानून के खिलाफ माना जायेगा. ऊर्जा सचिव ने कहा सर्वे के दौरान एक भी पीड़ित परिवार नहीं छूटे जांच दल को इसका विशेष ध्यान रखना है. प्रभारी सचिव ने शिविर में मौजूद बनभाग चूनापुर पंचायत के मुखिया पति सह कॉपरेटिव बैंक शाखा कसबा के शाखा प्रबंधक मोहम्मद नजीर से बात की तथा पंचायत में हुई क्षति के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर पूर्णिया के विशेष जिला पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, प्रभारी एसपी विनय कुमार, एसडीओ कुंदन कुमार एवं केनगर थाना पुलिस आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें