रूपौली : थाना क्षेत्र के डुब्बा टोला से पिछले एक सप्ताह से गायब मंदबुद्धि महिला को पुलिस ने समस्तीपुर से बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला गांव के ही सेविका पति गजाधर मंडल के यहां काम करती थी. वह शुरू से ही मंदबुद्धि की थी. उसका पति कई महीने से बाहर मजदूरी कर रहा था. बताया जाता है कि गजाधर मंडल, बुचो मंडल उर्फ बुचकुन मंडल और पिता कमलेश्वरी मंडल एवं सुधीर मंडल की मिलीभगत से बुचो मंडल द्वारा महिला को मोटरसाइकिल पर चढ़ा कर पहले कुरसेला ले गया. वहां से उसे समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना के मोदीटोला में जयराम यादव के यहां बेच दिया. महिला को नहीं देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसके पति को दी.
Advertisement
महिला को समस्तीपुर ले जा कर बेचा
रूपौली : थाना क्षेत्र के डुब्बा टोला से पिछले एक सप्ताह से गायब मंदबुद्धि महिला को पुलिस ने समस्तीपुर से बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला गांव के ही सेविका पति गजाधर मंडल के […]
सूचना पर पहुंचे बनारसी मंडल ने इस मामले को लेकर थाने में पत्नी के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद वापस घर जाने के क्रम में उक्त चारों लोगों ने उसे पकड़ कर एक सुलहनामा बनवाया. सुलहनामा के बाद जब उक्त महिला के पति के साथ चारों लोग थाना पहुंचे, जहां पहले से धमदाहा एएसपी दिलनवाज अहमद मौजूद थे. मामला को संदिग्ध देख एएसपी ने कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद बुचकुन मंडल ने महिला को बेचे जाने की बात स्वीकार की. मामले को लेकर एएसपी श्री अहमद ने महिला की बरामदगी को लेकर तुरंत रूपौली थाना के जेएसआइ मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर महिला के भाई को पहचान के लिए साथ लगा दिया. इन लोगों ने समस्तीपुर के खानपुर थाना स्थित मोदी टोला पहुंच कर जयराम यादव के घर से महिला को बरामद किया. वहीं जयराम यादव को भी हिरासत में ले लिया और दोनों को रूपौली थाना लाया. जयराम यादव सहित गजाधर मंडल, बुचो मंडल, कमलेश्वरी मंडल और सुधीर मंडल को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement