पूर्णिया . मेडिका सुपर स्पेसियलिटी हॉस्पिटल कोलकाता पूर्व भारत के सबसे बड़ी एवं अत्याधुनिक चिकित्सा संस्थानों में अग्रणी है. यह संस्थान अति उन्नत चिकित्सा उचित मूल्य पर पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिष्ठित है. उक्त बातें मेडिका समूह के चेयरमैन डा आलोक राय ने कही.
श्री राय ने कहा कि संस्थान में हृदय रोग, मस्तिष्क रोग, किडनी रोग, अस्थि रोग, पाचन तंत्र रोग, स्तन रोग, सघन चिकित्सा एवं आकस्मिक चिकित्सा की जाती है.
इसके लिए मेडिका समूह की ओर से विशेष विमानों का अधिग्रहण करके वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों के दलों को पूर्व भारत के विभिन्न नगरों में भेजने का कार्य आरंभ किया है. प्रथम चरण में पूर्णिया के अतिरिक्त भागलपुर, गया, दरभंगा, राउरकेला, कूच बिहार, जमशेदपुर, आसनसोल आदि शहरों में काम किया जा रहा है. पूर्णिया में 17 अप्रैल को लाइन बाजार स्थित बिहार टॉकिज रोड के उपकार मेडिकल हॉल में आयोजित किया जा रहा है.