27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैदल चलने लायक भी नहीं हैं सड़कें

पूर्णिया: मंगलवार दोपहर बाद से लगातार हो रही बारिश से शहर के गली-मुहल्लों की सड़कों पर जल जमाव हो गया है. अधिकांश मुहल्लों की सड़कें पानी और कीचड़ के कारण पैदल चलने लायक भी नहीं हैं. शहर के नवरतन, विवेकानंद कॉलोनी, सिपाही टोला, शिवाजी कॉलोनी, शास्त्रीनगर, रामनगर, राजाबाड़ी, आश्रम रोड, शांतिनगर, फ्लावर मिल रोड, ततमा […]

पूर्णिया: मंगलवार दोपहर बाद से लगातार हो रही बारिश से शहर के गली-मुहल्लों की सड़कों पर जल जमाव हो गया है. अधिकांश मुहल्लों की सड़कें पानी और कीचड़ के कारण पैदल चलने लायक भी नहीं हैं. शहर के नवरतन, विवेकानंद कॉलोनी, सिपाही टोला, शिवाजी कॉलोनी, शास्त्रीनगर, रामनगर, राजाबाड़ी, आश्रम रोड, शांतिनगर, फ्लावर मिल रोड, ततमा टोली, शक्ति नगर, सुदीन चौक, शांतिनगर, सुभाष नगर, दुर्गाबाड़ी,लाइन बाजार, बक्शाघाट रोड, बाड़ीहाट, सुखनगर, अमला टोला,छठ पोखर, समेत अधिकांश मुहल्लों की सड़कों पर लगे पानी और कीचड़ के कारण बुधवार को लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. हालांकि छुट्टी का दिन होने और मौसम ठंडा होन के कारण लोग घर से काफी कम निकले.

जलनिकासी की व्यवस्था नहीं

शहर के कुछ मुहल्लों को छोड़कर अधिकांश मुहल्लों में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. जहां कहीं नाला है भी तो वह जाम पड़ा है. ऐसे में सड़क पर जल जमाव की स्थिति आम हो गयी है. पीसीसी सड़क का तो और भी बुरा हाल है. वहां जलजमाव आम बात हो गयी है.

अधिकांश समय जलजमाव

शहर के बाड़ीहाट, नयाटोला, प्रभात कॉलोनी, नवरतन, महबूब खां टोला, आश्रम रोड, आदि में जलजमाव अधिकांश समय रहता है.

वैकल्पिक मार्ग का ही सहारा

मधुबनी काली स्थान से लेकर आरकेके कॉलेज के दक्षिण बसा मुहल्ला शांतिनगर में तो बरसात के दिनों में लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है. कच्ची सड़क होने के कारण थोड़ी सी भी बारिश होने पर बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो जाता है. मुहल्ले से मुख्य मार्ग पर आने के लिए लोग वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें