केनगर: चोरों ने चम्पानगर ओपी के समीप स्थित यूको बैंक सहित चार कपड़े की दुकानों का शटर तोड़ दिया तथा दो दुकानों में चोरी कर ली. घटना सोमवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार चोरों ने यूको बैंक, प्रदीप वस्त्रलय एवं संतोष वस्त्रलय के शटर एवं ताले तोड़ दिये और लक्ष्मी डिजिटल स्टूडियो एवं चौधरी वस्त्रलय के ताले तोड़ कर चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात चोरों ने चम्पानगर ओपी के समीप स्थित यूको बैंक शाखा के शटर का ताला तोड़ चोरी करने की कोशिश की. बताया गया है कि बायीं ओर से चोरों ने शटर का ताला तोड़ दिया.
लेकिन दायीं तरफ के शटर लॉक पत्ती का हुक टूट जाने के कारण चोर शटर को खोलने में कामयाब नहीं हो सके. बताया गया कि यूको बैंक से महज पचास मीटर की दूरी पर चोरों ने लक्ष्मी डिजिटल स्टूडियो के ताले तोड़ दिये. दुकानदार विकास कुमार ने बताया कि चोरों ने उनके गल्ले में रखे दस हजार रुपये की चोरी कर ली. इसके अलावा चोरों ने चंपानगर बाजार के चौधरी वस्त्रलय के शटर का ताला तोड़ा और अंदर घुस कर चार कैश ड्रॉल तोड़ दिया. कपड़ा व्यवसायी धीरेंद्र चौधरी ने बताया कि चोरों ने उनके कैश ड्रॉल से पांच हजार रुपये की चोरी हुई है.
बताया गया कि चोरों ने प्रदीप वस्त्रलय एवं संतोष वस्त्रलय के दो-दो ताले तोड़े पर अधिक ताले लगे होने के कारण शटर नहीं खोल सके. कपड़ा विक्रेता प्रदीप कुमार गुप्ता एवं संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान पूरी तरह सुरक्षित बच गयी. बताया गया है कि मंगलवार अहले सुबह जब बाजार के लोगों ने बैंक एवं दुकानों के शटर के ताले टूटे देखे तो चम्पानगर ओपी अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर को इसकी सूचना दी. पुलिस ने यूको बैंक शाखा प्रबंधक मालविका अधिकारी एवं सहायक प्रबंधक सुरेश कुमार नाग को जानकारी दी. बैंक प्रबंधक मालविका ने चोरी की घटना के प्रयास को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध चम्पानगर ओपी अध्यक्ष को आवेदन दिया.
पुलिस निरीक्षक विजय कुमार ने यूको बैंक एवं चम्पानगर बाजार की अन्य उन चार दुकानों का मुआयना किया, जिसके ताले चोरों ने तोड़ दिये गये थे. पुलिस निरीक्षक ने बैंक प्रबंधक सहित सभी दुकानदारों का बयान दर्ज किया. पुलिस ने बैंक एवं चारों दुकानों में घटित घटना के मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. बताया गया है कि चम्पानगर बाजार परिसर में पहले दो प्राइवेट गार्ड कार्यरत थे, लेकिन विगत कुछ दिनों से गार्ड को काम पर नहीं रखा जा रहा था. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि चम्पानगर बाजार में पुलिस सुरक्षा और बढ़ायी जायेगी. उन्होंने व्यवसायियों को प्राइवेट गार्ड रखने की सलाह दी. इस घटना से चम्पानगर के व्यवसायी एक ओर जहां दहशत में हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. इधर, पुलिस ने कहा है कि घटना में संलिप्त चोरों को अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा.