बताया गया कि पवन के पिता रामपुकार तिवारी की मृत्यु के बाद उसकी मां ने चाचा से शादी कर ली. पवन दिल्ली स्थित गेट नं-4 मगोलपुरी में अपनी मां के पास रहता था. वह दो भाई एवं एक बहन में सबसे छोटा है. पवन ने बताया कि उसकी मां एवं चाचा दोनों उसके साथ बराबर मारपीट किया करते थे. उसका बड़ा भाई दीपक एवं बड़ी बहन कंचन दिल्ली में काम कर अपना जीवन चला रहे हैं. चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बताया कि बस चालक से संपर्क करने पर पवन उसके चाचा एवं मां के कटाये गये टिकट पर मोबाइल नं 07549536648 अंकित है, जहां डायल करने पर कोई जवाब नहीं मिल रहा है. बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उसे तत्काल बालगृह में रखने और चाइल्ड लाइन को उसके अभिभावक को ढूंढ़ने का निर्देश दिया गया.
Advertisement
बेटे को बस में छोड़ मां गायब
पूर्णिया: मां व चाचा ने एक 10 वर्षीय बच्चे को बस में छोड़ दिया और खुद चलते बने. बस में बच्चे को सोया देख चालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर बच्चे को चाइल्ड लाइन पूर्णिया के हवाले किया. बच्चे का नाम पवन बताया गया है. मामले को लेकर […]
पूर्णिया: मां व चाचा ने एक 10 वर्षीय बच्चे को बस में छोड़ दिया और खुद चलते बने. बस में बच्चे को सोया देख चालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर बच्चे को चाइल्ड लाइन पूर्णिया के हवाले किया. बच्चे का नाम पवन बताया गया है.
मामले को लेकर चाइल्ड लाइन ने बताया कि पवन अपनी मां सीमा देवी एवं चाचा कार्तिक के साथ दिल्ली से कुरसेला आ रहा था. इसी क्रम में सभी पटना से पूर्णिया जानेवाली बस पकड़ कर रविवार की शाम चले. सुबह पूर्णिया बस स्टैंड पहुंचने पर चालक ने पवन को सीट पर सोया हुआ देखा. उसे जगा कर पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपनी मां व चाचा के साथ था. इसकी सूचना सहायक खजांची पुलिस को दी गयी पुलिस ने बच्चे को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया. चाइल्ड लाइन ने बच्चे से पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा किया कि पवन को उसकी मां एवं चाचा ने जान बूझ कर बस में छोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement