पूर्णिया: जिला में पंचायत उपचुनाव के लिए एक मार्च को मतदान कराया जायेगा और मतगणना दो मार्च को होगी. इस पंचायत उपचुनाव में भी लोक सभा, विधान सभा चुनाव की तरह इवीएम के माध्यम से मतदान कराया जायेगा. पूर्णिया जिला में कुल 166 मतदान केंद्र बनाया गया है. इसमें कुल 182 इवीएम का प्रयोग होगा. पोलिंग पार्टी को मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण देने के लिए शिड्यूल तैयार कर लिया गया है.
मतदान के लिए 24 एवं 26 फरवरी 2015 को प्रखंड मुख्यालय में मतदान कर्मियों एवं गश्ती दल दंडाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.उक्त जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत उपचुनाव में प्रतिनियुक्त सभी गश्ती दल दंडाधिकारी एवं पोलिंग में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में निश्चित रूप से भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत उपचुनाव में इवीएम के द्वारा मतदान कराया जा रहा है, इसलिए पोलिंग, गश्ती दल को इवीएम को ऑपरेट करना आना आवश्यक है. डीएम श्री कुमार सोमवार को समाहरणालय सभा कक्षा में आयोजित एक बैठक में पंचायत उपचुनाव के तैयारी प्रगति की समीक्षा कर रहे थे.
बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि पंचायत उपचुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति किया जायेगा और चुनाव पूर्ण स्वच्छ एवं शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराया जायेगा. जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत उपचुनाव के लिए कुल 85 भवनों में मतदान केंद्र बनाया गया है. इसमें से एक मतदान केंद्र वाला 34 भवन, दो दो मतदान केंद्र वाला 28 भवन, तीन तीन मतदान केंद्र वाला सोलह भवन एवं तीन से अधिक मतदान केंद्र वाले सात भवन हैं. उन्होंने बताया कि बनमनखी प्रखंड में सबसे अधिक 113 मतदान केंद्र है. धमदाहा में 17 एवं डगरूआ में 14 मतदान केंद्र है. इस बैठक में सभी कोषांगों के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.