* एक कंपनी पर केस दर्ज प्रबंधक गिरफ्तार
बनमनखी : नगर पंचायत अंतर्गत संचालित सात नॉन बैंकिंग के कार्यालय सील किये गये. एक कंपनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने उक्त कंपनी के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है.
एसडीपीओ अजय कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार को बनमनखी में चल रही कई नन बैंकिंग कंपनियों के कार्यालयों पर पुलिस छापे पड़े थे. इस दौरान प्रतिज्ञा ग्रुप ऑफ कंपनी के प्रबंधक अताउल रहमान को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. पूछताछ के क्रम में कंपनी की ओर से कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जा सके.
जिसके कारण उक्त कंपनी के विरुद्ध बनमनखी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी एवं पूछताछ में लिये गये कंपनी के स्थानीय प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि बाकी अन्य नान बैंकिंग कंपनियों के बारे में जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि जांच में जितनी कंपनियां गलत साबित होगी उन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
प्रतिज्ञा ग्रुप ऑफ कंपनी के विरुद्ध वार्ड नं चार अंतर्गत चकला निवासी बेचन कुमार चौधरी ने धोखाधड़ी की एक लिखित शिकायत बनमनखी थाना पुलिस से की है. बता दें कि लगातार दो दिनों से चलाये जा रहे सघन छापेमारी अभियान में नगर पंचायत अंतर्गत संचालित सात नान बैंकिंग कंपनी के कार्यालयों को सील कर दिया गया है.
रविवार को बतौर दंडाधिकारी अधिसूचित प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्ण सिंह की मौजूदगी में प्रयाग ग्रुप ऑफ कंपनी, प्रतिज्ञा ग्रुप ऑफ कंपनी, फोनेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एस के एस माइक्रो फिनांस कंपनी, माइक्रो फिनांस लिमिटेड एंड माइक्रो लीजिंग एंड फंडिंग लिमिटेड, एक्टिव ग्रुप ऑफ कंपनी तथा विलेज फाइनांस नामक कंपनियों के कार्यालयों को विधिवत सील किया गया.
* कार्यालयों को सील करने के दौरान बनमनखी थाने से अनि गांगेय राघव एवं पुलिस बल मौजूद रहे.