जलालगढ़: बुधवार को प्रखंड के निजगेहूंवा पंचायत के बथना गांव में आग लगने से पांच परिवारों के घर जल गये. बुधवार दोपहर को अचानक आग की लपटें बद्री लाल साह के घर से निकलने लगी.
आग की लपटें देख आस-पड़ोस के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे. देखते ही देखते पांच घर आग में स्वाहा हो गये, जिसमें 50 हजार नगद रुपये सहित करीब तीन लाख की संपत्ति जल गयी जिसमें दस क्विंटल धान, अनाज, दो साइकिल, घर का सारा सामान व कागजात जल गये. बताया जाता है कि बथना के बद्री लाल साह, मनोज साह, श्रवण साह, चौधरी साह और मीना देवी के घर का सारा सामान आग से राख हो गया. बद्री लाल साह ने बताया कि बेटी की शादी के लिए पचास हजार नगद रुपये, जेवरात तथा अन्य सामान जो जमा किया था.
इस आग ने सब कुछ तबाह कर दिया. पीड़ित परिवारों ने बताया लगभग तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान इस आग में हुआ. आग बुझाने के लिए जलालगढ़ एवं कसबा थाना के अगिAशामक वाहन घटनास्थल पर पहुंच आग बुझाने में मदद की. स्थानीय लोग पंपसेट के द्वारा आग बुझाते देखे गये.