Advertisement
तीन सौ घर के साथ छह एकड़ जमीन परमान नदी में विलीन
बायसी: बायसी प्रखंड में बायसी पंचायत के हाथी बंधा गांव का तीन सौ घर एवं छह एकड़ कब्रिस्तान की जमीन विगत तीन वर्षो के भीतर परमान नदी में विलीन हो चुका है. हाथी बंधा 5 सौ घर का था और आठ एकड़ जमीन उसमें कब्रिस्तान शामिल थी. इसमें तीन सौ घर कट चुका है और […]
बायसी: बायसी प्रखंड में बायसी पंचायत के हाथी बंधा गांव का तीन सौ घर एवं छह एकड़ कब्रिस्तान की जमीन विगत तीन वर्षो के भीतर परमान नदी में विलीन हो चुका है. हाथी बंधा 5 सौ घर का था और आठ एकड़ जमीन उसमें कब्रिस्तान शामिल थी.
इसमें तीन सौ घर कट चुका है और छह एकड़ कब्रिस्तान की जमीन भी परमान नदी में विलीन हो चुकी है. कटान का निरीक्षण करने वालों में लोजपा लेबर सेल के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, उपाध्यक्ष मोहम्मद इफ्तखार, अमौर प्रखंड के लोजपा अध्यक्ष माणीक प्रसाद यादव, बायसी प्रखंड के लोजपा अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद, बायसी लोजपा के प्रखंड सचिव तैय्यब एवं बायसी के उपाध्यक्ष जहांगीर शामिल थे. ग्रामीणों का कहना था कि यदि कटान को नहीं रोका गया तो लोग घर से बेघर हो जायेंगे और आज जितनी महंगी जमीन है और घर बनाने में जितना खर्च पड़ता है शायद यह गरीबों के बस की बात नहीं है. और यदि कब्रिस्तान के कटान को भी नहीं रोका गया तो आने वाले समय में यह बहुत बड़ी जटिल समस्या बन कर सामने आयेगी.
ग्रामीणों ने सरकार से कटाव को रोकने की पहल जल्द से जल्द करने की मांग की है. मौके पर मौलाना खलीलुर्रहमान, ज्ञासोद्दीन, शफरेद्दीन तजम्मूल, शकील, शफरुल, इस्लाम, मसरूल तैय्यब, हसीबुल, अफाख समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement