Advertisement
लोगों को ठग रहे नटवर लाल
पूर्णिया : बायसी प्रखंड में प्रधानमंत्री जन-धन योजना पर अब बिचौलियों की नजर लग गयी है. बिचौलिये पंचायतों के गांव-गांव जाकर लोगों से खाता खुलवाने के नाम पर मोटी रकम लेकर ठगने का काम कर रहे हैं. इस पूरे प्रकरण से अनुमंडल एवं प्रखंड प्रशासन अनजान है. ऐसे नटवर लाल पर अंकुश नहीं लगाया गया, […]
पूर्णिया : बायसी प्रखंड में प्रधानमंत्री जन-धन योजना पर अब बिचौलियों की नजर लग गयी है. बिचौलिये पंचायतों के गांव-गांव जाकर लोगों से खाता खुलवाने के नाम पर मोटी रकम लेकर ठगने का काम कर रहे हैं. इस पूरे प्रकरण से अनुमंडल एवं प्रखंड प्रशासन अनजान है. ऐसे नटवर लाल पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो हजारों लोग ठगी के शिकार हो जायेंगे.
बायसी प्रखंड के आसजा मुबैया पंचायत, ताराबाड़ी, खुटिया, चरैया, चंद्रगामा, खपड़ा, पुरानागंज आदि पंचायतों में बाइक पर सवार दो-तीन लोग कभी खुद को बैंक का अधिकारी, मीडियाकर्मी, प्रखंड के कर्मचारी बता कर लोगों को बरगलाते हैं.
यहां के भोले-भाले लोगों को सरकारी योजना का झांसा देकर खाता खुलवाने के एवज में पांच सौ से एक हजार रुपये की मांग करते हैं. लोग इनके झांसे में आकर रुपये आसानी से दे-देते हैं. साथ ही ये नटवरलाल ग्रामीणों को यह बात किसी को नहीं बताने की हिदायत दे कर डरा देते हैं, उन्हें कह दिया जाता है कि यदि किसी को पता चल गया तो योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा. लोग इस भय से चुप रहते हैं.
कहते हैं भुक्त भोगी
पुंडालय की अंजरी खातून ने बताया कि बैंक में खाता खुलवाने के लिए दो लोग आये थे. पांच सौ रुपये लिये. अब तक खाता नहीं मिला है. मथुरापुर की रहमती बेगम ने बताया कि आधार कार्ड एवं बैंक खाता खुलवाने के नाम पर एक हजार रुपये ले लिया है. तभी से गायब है. बिचौलियों में एक व्यक्ति खुद का पता चरैया बता रहा था. विभिन्न पंचायतों के लगभग पचास से अधिक लोगों ने ऐसी बातें बतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement