21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वर्षीया बच्ची से दुष्कर्म की आशंका

भवानीपुर: भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र की रघुनाथपुर पंचायत के छप्पन गांव में तीन वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जतायी गयी है. जानकारी के अनुसार बच्ची के पड़ोसी एवं रिश्ते के मामा इस्तखार (20 वर्ष) ने बच्ची को बिस्कुट खिलाने के बहाने बगल के बांसबिट्टी ले गया. जहां बच्ची नग्‍न अवस्था में चिल्ला रही थी. […]

भवानीपुर: भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र की रघुनाथपुर पंचायत के छप्पन गांव में तीन वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जतायी गयी है. जानकारी के अनुसार बच्ची के पड़ोसी एवं रिश्ते के मामा इस्तखार (20 वर्ष) ने बच्ची को बिस्कुट खिलाने के बहाने बगल के बांसबिट्टी ले गया. जहां बच्ची नग्‍न अवस्था में चिल्ला रही थी.

बच्ची की मां जुलेखा खातून ने बताया कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे बच्ची को वह कपड़ा पहना कर अपने भैंसुर (जेठ) के पास घूरा (अलाव) के नजदीक बैठा कर आंगन चली गयी. आंगन पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही वह बच्ची को ढूंढ़ने गयी.

आस-पड़ोस में भी खोज की, तो बच्ची नहीं मिली. तभी घर से करीब 50 गज की दूरी स्थित बांसबिट्टी में बच्ची के रोने की आवाज सुनायी दी. तब बच्ची के पास जाने पर देखा कि बच्ची नंगी खड़ी है. बच्ची ने बताया कि उसे इस्तखार मामा उसे घूरा (अलाव) के पास से लाया और उसे बिस्कुट खाने दिया. बच्ची के कमर के नीचे लाल चिह्न् है. बच्ची ठीक-ठीक कुछ बता नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि वह आस-पड़ोस के लोगों के साथ स्थानीय मुखिया जैबुन निशा के घर गयी और घटना की जानकारी दी.

तथा ग्रामीणों ने घटना की सूचना भवानीपुर पुलिस को दी. घटना की सूचना पर करीब 7.30 बजे भवानीपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय दलबल के साथ घटना स्थल से ही आरोपी इस्तखार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची का मेडिकल जांच किया जायेगा. मामले में आवेदन मिला है गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें