21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायता राशि देने आगे आया मारवाड़ी युवा मंच

गुलाबबाग : उत्तराखंड में आये भीषण प्रलयंकारी जल प्रलय से पूरा उत्तराखंड तहस-नहस हो गया है. हजारों श्रद्धालु एवं वहां के आम वाशिंदे इस भीषण आपदा में मारे गये व हजारों गुमशुदा हैं. ये सभी लोग हमारे अपने हैं और आज इस दुख की घड़ी में हम उनके सही सलामत रहने की दुआ ही कर […]

गुलाबबाग : उत्तराखंड में आये भीषण प्रलयंकारी जल प्रलय से पूरा उत्तराखंड तहस-नहस हो गया है. हजारों श्रद्धालु एवं वहां के आम वाशिंदे इस भीषण आपदा में मारे गये व हजारों गुमशुदा हैं. ये सभी लोग हमारे अपने हैं और आज इस दुख की घड़ी में हम उनके सही सलामत रहने की दुआ ही कर सकते हैं.

पूरा देश इस भीषण पर्वतीय सुनामी में उत्तराखंड के आम लोगों को मदद पहुंचाने के लिए आगे आ रहा है. हम पूर्णियावासी जो हर वक्त सामाजिक एवं जनकल्याण के कार्यो में अग्रिम पंक्ति में रहते हैं आज वह घड़ी आ गयी है कि हम मानवता रूपी कार्य को एक साथ मिल कर ज्यादा से ज्यादा सहायता राशि इकट्ठा करें, जिससे उत्तराखंड के प्रभावित इलाकों में इस सहायता राशि को हमारे माध्यम से पहुंचाया जा सके.

सहायता राशि किसी भी पीड़ित परिवार को नयी जिंदगी दे सकती है. युवा वर्ग, कॉलेज के छात्र-छात्राओं, सामाजिक एवं बुद्धिजीवी वर्ग, जन प्रतिनिधिगण, जिला प्रशासन के पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी वर्ग, सम्मानित डॉक्टर वर्ग एवं व्यवसायी बंधु इस सहायता राशि संग्रह अभियान में अपना सहयोग जरूर देंगे. सहायता राशि का संग्रह केंद्र सुनौली चौक गुलाबबाग 26 जून से पांच जुलाई है.

उत्तराखंड में जो श्रद्धालु बाहर से आये थे उनको तत्काल वहां से निकाल कर अपने घर भेजा जा रहा है लेकिन जो लोग उत्तराखंड के निवासी हैं खासकर रूद्रप्रयाग, सोमप्रयाग, चमोली जिला जो खास कर इन महाप्रलय में नेस्तनाबूद हो गया है वहां के आम वाशिंदे को आगे उनके रहने, खाने पीने का सामान आदि के लिए युवा मंच के साथ-साथ, यूथ सोसाइटी एवं व्यवसायी महासंघ गुलाबबाग पूर्णिया ने घूम-घूम सहयोग राशि संग्रह करेगा एवं उसे रिलीफ फंड में उन पीड़ितों के लिए भेजा जायेगा.

नीरज खेमका ने कहा कि पूर्णिया जिला के प्रखंड स्तर पर जो भी सामाजिक संस्था एवं सामाजिक लोग हैं वे इस जनहित के कार्य में आगे आएं एवं हमारा सहयोग करे जिससे हम पूर्णिया वासी एक सम्मानजनक रिलीफ फंड भेज सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें