18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया से मुक्त कराये गये आटा व्यवसायी

पटना/पूर्णिया : अपहृत आटा व्यवसायी अभय सिंह व उसके मैनेजर चंद्रकांत सिंह को पुलिस ने मंगलवार को पूर्णिया के खजांचीहाट सहायक थाना क्षेत्र के होटल होली डे इन से बरामद कर लिया. इन दोनों को अगवा करने के आरोप में पुलिस ने बिंदु सिंह के सात गुर्गो को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को […]

पटना/पूर्णिया : अपहृत आटा व्यवसायी अभय सिंह व उसके मैनेजर चंद्रकांत सिंह को पुलिस ने मंगलवार को पूर्णिया के खजांचीहाट सहायक थाना क्षेत्र के होटल होली डे इन से बरामद कर लिया. इन दोनों को अगवा करने के आरोप में पुलिस ने बिंदु सिंह के सात गुर्गो को भी गिरफ्तार कर लिया है.

दोनों को 19 जून को आलमगंज थाने की बजरंगपुरी से अगवा किया गया था. इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, 33 सिम कार्ड, प्रेस लिखा एक पहचानपत्र, पांच बैंक पासबुक, 30 पासपोर्ट साइज फोटो, दो नंबर प्लेट (यूपी के), एक बोलेरो, तीन वोटर आइकार्ड, तीन पैनकार्ड, अपहृत का एटीएम कार्ड, मोटरसाइकिल व मोबाइल भी बरामद किये हैं.

गिरफ्तार अपराधियों में छोटू उर्फ शिवम (गंधार, घोसी, जहानाबाद), सोनू कुमार (लक्ष्मीपुर, सकरा, मुजफ्फरपुर), दिलीप कुमार (सुभाषनगर, के हाट, पूर्णिया), मुन्ना कुमार उर्फ अरमान (बांस बिगहा, धनरुआ), अलंकार कुमार उर्फ आदित्य (महसौरा, रामगढ़, लखीसराय), धीरज राय (तेलगी, खड़ीक बाजार, भागलपुर) व अभिषेक सिन्हा उर्फ बिट्ट (भट्ठा बाजार, खजांचीहाट सहायक थाना, पूर्णिया) शामिल हैं.

* मांगी थी 10 लाख की फिरौती
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि आटा व्यवसायी व गरिमा वेबरेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक अभय सिंह व मैनेजर चंद्रकांत सिंह को अपराधियों ने बजरंगपुरी से एक स्कॉर्पियो से उस समय अगवा कर लिया था, जब दोनों मोटरसाइकिल से बजरंगपुरी की प्रोफेसर कॉलोनी स्थित अपने घर जा रहे थे. अपहरण करने के बाद अपराधियों ने इनके परिजनों से दस लाख रुपये फिरौती की मांग की. फिरौती मांगे जाने के बाद परिजनों ने 23 जून को आलमगंज थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया.

* लगायी गयी थीं दो टीमें
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की दो टीमों को लगाया गया. पुलिस ने सबसे पहले पत्रकार नगर इलाके से छोटू उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया. उसके पास से लोडेड पिस्टल व अपहृत व्यवसायी की मोटरसाइकिल मिली. बाद में छोटू की निशानदेही पर पुलिस ने पूर्णिया में छापेमारी कर होटल होली डे इन से अपहृत व्यवसायी व मैनेजर को बरामद कर लिया. साथ ही मौके से पुलिस ने छह अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

* सिम बदल-बदल कर बात
गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि बेऊर जेल में बंद बिंदु सिंह ने अपहरण की साजिश रची थी. उसी के कहने पर सातों ने दोनों को अगवा कर फिरौती में दस लाख रुपये की मांग की थी. फिरौती मांगने के लिए अपराधी सिम बदल-बदल कर इस्तेमाल कर रहे थे. इनके पास से जो 33 सिम कार्ड बरामद किये गये हैं, वे फर्जी नाम-व पते पर लिये गये थे.

* डेढ़ लाख वसूल भी लिये
दोनों को अगवा करने के बाद अपराधियों ने इनके परिजन से डेढ़ लाख रुपये फिरौती की रकम वसूल भी लिये थे. रकम को दो बैंक खातों में जमा करवाये गये थे. अपहरण करने के बाद पटना से पूर्णिया जाने के क्रम में एक स्कॉर्पियो भी बदली गयी थी. वह भाड़े की थी.

* बिंदु के सात गुर्गे गिरफ्तार
* बजरंगपुरी से किया गया था अपहरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें