श्रीनगर साइबर अपराधियों ने श्रीनगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से एक ग्राहकों के खातों से 45 हजार रुपये उड़ा लिये. बताया गया चनका पंचायत के चनका गांव निवासी कुंदन कुमार जब 24 सितंबर को बैंक खाते से रुपये की निकासी करने गया तो पता चला कि उनके खाते से रुपये की निकासी हो चुकी है.
उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को 40 हजार, एवं 21, 22 एवं 23 सितंबर तक में लगातार पांच हजार रुपये की निकासी कर ली. कुंदन कुमार ने बताया कि उसके खाता संख्या 335300668 से रुपये की निकासी अवैध तरीके से हो गयी. शाखा प्रबंधक सुभाष चंद्र चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने अवैध तरीके से रुपये की निकासी कर ली है. कुंदन कुमार ने बताया कि मामले को लेकर जब वह थाना गया तो थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि मोबाइल एटीएम कोड की जानकारी देने पर ही रुपये की अवैध निकासी संभव हो सकती है.