बिहपुर स्थित एनएच 31 पर बाइक से टकराया पिकअप
नवगछिया/पूर्णिया : बिहपुर के राजद नेता और प्रधान लिपिक की सड़क हादसे में हुई मौत के लिए शराब भी जिम्मेदार है. गिरफ्तार खलासी पूर्णिया सीटी निवासी मंटू महतो शराब के नशे में धुत्त था. नशे के कारण वह ठीक से बोल नहीं पा रहा था. उसने बताया कि पूर्णिया के लिए निकलने से पहले उसने और चालक बारसोई के डगरुवा निवासी मो शाकीर के साथ शराब पी थी.
इधर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए परिजनों से पूछताछ भी नहीं की और चौकीदार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया.
दो दिन पहले भी इसी जगह हो गयी थी दो की मौत
जिस स्थान पर हादसा हुआ था, ठीक वहीं दो दिन पहले रात में झंडापुर के कैलाश सिंह व छटुकी सिंह की भी दुर्घटना में मौत हो गयी थी. उस वक्त भी स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जतायी थी, लेकिन पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया.
आये दिन हो रहे हादसे पर रोक नहीं
इधर लोगों का कहना है कि दुर्घटना के बाद पुलिस पोस्टमार्टम करा अपनी जिम्मेदारी पूरी मान लेती है. नवगछिया में आये रोज सड़क हादसे हो रहे हैं. यही कारण है कि लोग सुनियोजित ढंग से सड़क हादसे को अंजाम देने की बात भी कह रहे हैं.सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस की फाइल में लापरवाही और ब्रेक फेल छोड़ कर कुछ भी सिद्ध नहीं हुआ है. दुर्घटना के बाद गैर इरादतन हत्या का मामला चलता है, जिसमें आसानी से चालक को जमानत मिल जाती है.
वर्षो मामला न्यायिक प्रक्रिया में रहती है. यही कारण है कि चालकों में दुर्घटना के प्रति तनिक भी भय नहीं रहता है. इलाके में एक कहावत मशहूर है- चालक और पागल का सात खून माफ होता है. नवगछिया की सड़कों पर आये रोज हो रहे हादसे इस कहावत को चरितार्थ करता है.