17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर फिल्म फेस्टिवल आज

पूर्णिया : पूर्णिया स्थापना दिवस के मौके पर आगामी 14 फरवरी से शुरू होने वाले दो दिवसीय पुरैनिया महोत्सव की तैयारी को अब फाइनल टच दिया जा रहा है. पुरैनिया महोत्सव पर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन पहली दफा हो रहा है. इसी से पुरैनिया महोत्सव का आगाज किया जायेगा जिसमें चयनित फिल्मों का प्रदर्शन स्थापना […]

पूर्णिया : पूर्णिया स्थापना दिवस के मौके पर आगामी 14 फरवरी से शुरू होने वाले दो दिवसीय पुरैनिया महोत्सव की तैयारी को अब फाइनल टच दिया जा रहा है. पुरैनिया महोत्सव पर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन पहली दफा हो रहा है. इसी से पुरैनिया महोत्सव का आगाज किया जायेगा जिसमें चयनित फिल्मों का प्रदर्शन स्थापना दिवस की पूर्व संध्या यानी 13 फरवरी को ही किया जायेगा.

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल में पूर्णिया से जुड़ी फिल्में दिखायी जायेगी. इसके लिए दो फिल्मों का चयन किया गया है. पहली फिल्म दंगल पूर्वाह्न 11 बजे से और दूसरी फिल्म पंचलैट का प्रदर्शन अपराह्न ढाई बजे से किया जायेगा.
इसके लिए पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर सीटिंग व्यवस्था की गयी है. बुधवार को डीएम राहुल कुमार ने अबतक की तैयारियों की समीक्षा की. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अमन समीर, प्रशिक्षु आइएएस प्रतिमा रानी, नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी रंधीर कुमार, सहायक निदेशक उद्यान उपेन्द्र कुमार,समेत सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी मौजूद थे़
14 फरवरी को कला भवन से सुबह आठ बजे निकलेगी स्मृति यात्रा
14 फरवरी को सुबह 8 बजे कला भवन से स्मृति यात्रा निकाली जायेगी. कला भवन से समाहरणालय, आरएन साव चौक, झंडा चौक, जिला स्कूल, फोर्ड कंपनी चौक होते हुए सिविल सर्जन कोठी पहुंचेगी. इसमें शामिल प्रथम 500 प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से टी-शर्ट पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें