पूर्णिया : कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच फैले भ्रम को दूर करने और उससे सतर्कता बरतने के लिए डीएम राहुल कुमार ने जिले के सभी पंचायतों में मुखिया के साथ बैठक कर सही जानकारी देने का निर्देश दिया है. बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम सिविल सर्जन से इस बीमारी से संबंधित विस्तृत जानकारी ली.
Advertisement
कोरोना वायरस की जानकारी को ले पंचायत स्तर पर करें बैठक : डीएम
पूर्णिया : कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच फैले भ्रम को दूर करने और उससे सतर्कता बरतने के लिए डीएम राहुल कुमार ने जिले के सभी पंचायतों में मुखिया के साथ बैठक कर सही जानकारी देने का निर्देश दिया है. बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम सिविल सर्जन से इस बीमारी […]
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पंचायत स्तर पर बैठक करें तथा इसकी जानकारी मुखिया को दें. अगर कोई केस मिलता है तो उसे 28 दिनों तक निगरानी में रखना है. अगर मरीज को कहीं ले जाने की जरूरत पड़े तो एम्बुलेंस से ही भेजने का प्रबंध करें.
बैठक में सिविल सर्जन डा. मधुसुदन प्रसाद ने बताया कि इस जानलेवा बीमारी की चपेट में चीन के आलावा 24 अन्य देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. उन्होंने बताया कि यह बीमारी प्रभावित क्षेत्रों से आये हुए लोगों द्वारा ही फैलती है. सामान्य खांसी, बुखार, उल्टी को कोरोना वायरस नहीं माना जाये.
सिविल सर्जन ने बताया कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए सरकार द्वारा कई योजना चलाई जा रही है. इसमें सी्एमएएम भी है. इसे जीविका एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रशिक्षण देकर बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सकता है.
इस बैठक में सिविल सर्जन डा.मधुसूदन प्रसाद, आइएमए के अध्यक्ष डा. केजरीवाल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. सुभाष चंद्र पासवान, आइसीडीएस डीपीओ शोभा सिन्हा, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, सभी पीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बीसीएम व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement