पूर्णिया : नये साल के इस मौसम में सोमवार पहला दिन है जब लोगों ने सर्वाधिक ठंड का अहसास किया. सोमवार को मौसम का दोनों पारा लुढ़क गया जबकि बर्फीली हवाओं के कारण सर्दी का सितम परवान चढ़ गया.
Advertisement
लुढ़क गया मौसम का पारा, बर्फीली हवाओं से परवान चढ़ा सर्दी का सितम
पूर्णिया : नये साल के इस मौसम में सोमवार पहला दिन है जब लोगों ने सर्वाधिक ठंड का अहसास किया. सोमवार को मौसम का दोनों पारा लुढ़क गया जबकि बर्फीली हवाओं के कारण सर्दी का सितम परवान चढ़ गया. मौसमविदों की मानें मौसम का पारा अभी लगातार लुढ़केगा और 8 डिसे. तक आयेगा. मौसमविदों ने […]
मौसमविदों की मानें मौसम का पारा अभी लगातार लुढ़केगा और 8 डिसे. तक आयेगा. मौसमविदों ने बताया कि आगामी 20 जनवरी तक ठंड का असर इसी तरह तेज रहेगा. अगले दो दिनों तक ठंड के तेवर और तल्ख होंगे जबकि इस दौरान लोगों को कोहरे का भी सामना करना पड़ेगा. इधर, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रात का सफर करने वाले यात्रियों की शामत आ गयी है.
इस बीच, सोमवार को मौसम का तापमान अचानक लुढ़क गया. अधिकतम तापमान में 2 डिसे. और न्यूनतम तापमान में लगभग 1 डिसे. की गिरावट आयी. सोमवार को अधिकतम तापमान 17.0 एवं न्यूनतम तापमान 9.2 डिसे. रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम पर यह असर पड़ा है.
मौसमविदों के मुताबिक न्यूनतम तापमान गिर कर 8 डिसे. पर जा सकता है जबकि अधिकतम तापमान 15 से 20 डिसे. के बीच रहने की संभावना है. मौसम विदों ने बताया कि नार्थ वेस्ट का असर अभी बना रहेगा जबकि सर्द पछुआ हवा से पीछा नहीं छूटेगा. मौसमविदों ने बताया कि जनवरी माह का यह सबसे ठंडा दिन रहा. वैसे 20 जनवरी के बाद मौसम में सुधार आने की संभावना है.
इधर, सोमवार को दिन के ग्यारह बजे तक आसमान में धुंध छाए रहे और वर्फीली हवा के कारण फिजां में कनकनी बनी रही. सुबह आठ बजे तक कोहरे के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा था. आठ बजे के बाद धीरे-धीरे मौसम साफ हुआ पर धूंध के बीच धूप ओझल रही. दोपहर होते-होते धूप निकली पर उसमें वह तपिश नहीं थी जिससे लोगों को राहत मिल सकती थी.
करीब दो घंटे तक धूप के दर्शन होते रहे और उसके बाद आसमान फिर धुंध के हवाले हो गया. हालांकि दोपहर में धूप के कारण पछुआ हवा का बहुत असर नहीं रहा पर धूप के ओझल होते ही पछुआ ने वर्फीली हवा का रुख अख्तियार कर लिया जिससे शाम से रात तक लोगों की कंपकंपी छूटती रही. इसका असर बाजार और सड़कों पर भी दिखा. बाजारों में जहां शाम के बाद चहल-पहल खत्म हो गई वहीं सड़कों पर सन्नाटा पसर गया.
बस व रेल से रात का सफर करने वालों पर ठंड की शामत
कड़ाके की इस ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी बस और रेल यात्रियों को हो रही है. पूर्णिया से रात के 9 बजे तक लंबी दूरी की बसें खुलती हैं चऔर इस दौरान बस स्टैंड पर दूर से आने वाले यात्री शाम तक पहुंच कर बस खुलने का इंतजार करते हैं. मगर विडम्बना है कि बस स्टैंड पर ठंड से बचने का कोई उपाय नहीं है.
प्रशासन के आदेश के बावजूद यहां अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है. अमूमन यही हाल रेलवे स्टेशनों का है. पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से देर रात में खुलने वाली कोशी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने वाले यात्री ठंड में ठिठुरते रहते हैं. पूर्णिया जंक्शन स्टेशन पर भी कड़ाके की ठंड में मध्य रात को जानकी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों की फजीहत हो रही है.
चौक-चौराहे पर नहीं हुई अलाव की व्यवस्था
पूर्णिया. भीषण ठंड के बावजूद नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं रहने से रिक्शा व ठेला चालक आदि लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
निर्देशानुसार इस भीषण ठंड में निगम द्वारा चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की जानी थी. हालांकि कुछ दिन पूर्व निगम द्वारा कुछ ही चौक चौराहे पर अलाव के नाम पर खानापूर्ति की गई थी. समाजसेवी शशि कुमार ने महापौर, उप महापौर एवं नगर आयुक्त से चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करने का आग्रह किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement