पूर्णिया/ जलालगढ़ : जिला में दो दिन कड़ाके की ठंड का आलम बना रहेगा. दो दिन बाद क्षेत्र के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने का अनुमान है. इस सीजन में पहली बार तापमान 10 डिग्री से नीचे लुढ़का है. कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ के मौसम वैज्ञानिक दयानिधि चौबे ने मौसम के हाल में दो दिन बुधवार जैसा ही मौसम रहने की बात बतायी है.
Advertisement
सीजन का अबतक का सबसे ठंडा दिन बीता, अभी दो दिन और रहेगी कनकनी
पूर्णिया/ जलालगढ़ : जिला में दो दिन कड़ाके की ठंड का आलम बना रहेगा. दो दिन बाद क्षेत्र के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने का अनुमान है. इस सीजन में पहली बार तापमान 10 डिग्री से नीचे लुढ़का है. कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ के मौसम वैज्ञानिक दयानिधि चौबे ने मौसम के हाल में […]
बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि 20 दिसंबर तक तापमान में गिरावट बनी रहेगी और बादल छाये हुए रहेंगे. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अनुमान है कि 21 दिसंबर से थोड़ा तापमान बढ़ेगा और हवा की जो गति है वह तो बनी रहेगी लेकिन उसमें ठंड का असर थोड़ा कम रहेगा.
बताया कि अभी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के करीब है. वहीं 21 दिसंबर से न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. तापमान थोड़ी बढ़ेगी लेकिन आसमान में बादल आंशिक रहने से सूर्य प्रकाश से लोगों को राहत मिलेगी. वहीं हवा की गति सामान्य बनी ही रहेगी.
21 से 23 दिसंबर तक एक सामान्य मौसम रहने का अनुमान मौसम वैज्ञानिक द्वारा बताया गया है. केवीके के मौसम वैज्ञानिक ने किसानों के लिए बताया कि फसलों को पाले से बचाने के लिए सिंचाई करें और सल्फर का छिड़काव अवश्य करें.
तापमान में और होगी गिरावट दर्ज: मौसम विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से ठंड में और इजाफा होगा. वजह यह होगी कि न केवल अधिकतम तापमान बल्कि न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी. पछुआ हवा बहने के साथ कनकनी भी बरकरार रहेगी. वहीं ठंड के साथ-साथ कुहासा भी रहेगा, जिससे आवागमन पर असर पड़ेगा. बुधवार को दिनभर कुहासा छाया रहा. गुरुवार को कुहासा और आसमान में बादल छाया रहेगा
7 से 15 किमी की रफ्तार से चल रही पछुवा हवा : दरअसल पछुआ हवा की वजह से कनकनी काफी बढ़ गयी है. हवा थमने के साथ ही मौसम सामान्य महसूस होने लगता है.लेकिन बहरहाल पछुआ हवा के तेवर तल्ख नजर आ रहे हैं.
मंगलवार को 07 किलो मीटर प्रति घंटे के रफ्तार से पछुआ हवा चल रही थी. जबकि बुधवार को पछुआ हवा का सबसे तल्ख तेवर देखने को मिला. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बुधवार को 15 किलो मीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से पछुआ हवा बह रही है.
कोहरे ने लगाया रफ्तार पर ब्रेक : सुबह-शाम कोहरा छाये रहने से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है. रेल सूत्रों के अनुसार लंबी दूरी की ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस लगातार 10 से 12 घंटे विलंब से चल रही है. अन्य गाड़ियों के परिचालन पर भी कमोबेश असर पड़ा है. वहीं कुहासे की वजह से सड़क पर भी वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है.
लंबी दूरी की बसें निर्धारित समय से 02 से 03 घंटे विलंब से चल रही है. कुहासे की वजह से सड़क दुर्घटना में भी अप्रत्याशित रूप से इजाफा हुआ है. कोहरे के कारण गुलाबबाग मंडी में दूसरे राज्यों से आने वाली खाद्य पदार्थों की मालवाहक गाड़ियों के समय से मंडी नहीं पहुंचने से कारोबार भी प्रभावित हो रहा है.
अलाव की नहीं हो रही है व्यवस्था : मौसम विभाग के अनुसार ठंड आगे और बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है. ऐसे में निगम क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों में भी निरंतर अलाव की व्यवस्था की जरूरत है. बीते वर्ष निगम और प्रशासनिक स्तर पर जिले भर में अलाव की मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी जो कई दिनों तक चला था.
इस बार अब तक इस व्यवस्था के नहीं होने से आम आदमी और गरीब लाचार लोगो की परेशानी बढ़ी है. ठंड में कई स्वयंसेवी संगठन भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे बढ़ते हैं लेकिन इस सीजन में अभी तक कोई भी संगठन सामने नहीं आये हैं.
तेज पछुआ हवा से बढ़ी कनकनी, घरों में दुबके लोग
पूर्णिया. तेज पछुआ हवा बहने से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है. कनकनी की वजह से बुधवार को शाम होते ही सड़कें सुनसान हो गयी. दिन से ही सूरज की बादल से लुकाछिपी हो रही थी. दोपहर बाद तेज पछुआ हवा के कारण कनकनी और बढ़ गयी.लोग अपने-अपने घरों में दुबकने के लिए मजबूर हैं.
मौसम वैज्ञानिकों के मानें तो आने वाले तीन-चार दिनों तक ठंड में और इजाफा होगा और पछुआ हवा की वजह से लोगों की मुश्किलें बरकरार रहेंगी. बढ़ी ठंड की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को रही है. सुबह में स्कूल जाना बीमारी को दावत देना जैसा है. मजदूर तबके के लोगों पर भी मौसम की मार पर रही है. ठंड को देखते हुए अब अलाव की जरूरत पड़ने लगी है. सरकारी स्तर पर या निगम द्वारा अभीतक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement