21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब नहीं लगेगा जाम, हरदा के पास सड़क को किया जायेगा अतिक्रमण से मुक्त

पूर्णिया : एनएच-31 से सटे हरदा के पास सड़क को अब अतिक्रमण से मुक्त किया जायेगा. इस जगह पर आये दिन दुर्घटना होती रहती है. जिला प्रशासन ने हादसे को टालने के मकसद से यह कदम उठाया है. यह फैसला बुधवार को डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की हुई […]

पूर्णिया : एनएच-31 से सटे हरदा के पास सड़क को अब अतिक्रमण से मुक्त किया जायेगा. इस जगह पर आये दिन दुर्घटना होती रहती है. जिला प्रशासन ने हादसे को टालने के मकसद से यह कदम उठाया है. यह फैसला बुधवार को डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक में लिया गया. बैठक में आये दिन जिले में हो रही सड़क दुर्घटना को टालने के लिए कई कदम उठाये गये. डीएम ने हरदा गांव के पास सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश दिया. दरअसल, हरदा बाजार एनएच-31 के बीचोबीच गुजरती है.

पूर्वोत्तर राज्यों को जाने वाले एनएच पर 24 घंटे वाहनों का दबाव बना रहता है. हालांकि सर्विस रोड बनाया गया है. इसके बावजूद सड़क पर ही बाजार लगा दिया जाता है. इस कारण वहां अक्सर जाम लग जाता है. यहां सप्ताह में दो दिन रविवार व बुधवार को हाट भी लगती है. हाट के दिन और परेशानी बढ़ जाती है. जाम की वजह से अक्सर यहां दुर्घटना होती रहती है. हाल के सालों में कई हादसे हो चुके हैं.
ब्लैक स्पॉट वाली जगहों पर लगेंगे बड़े-बड़े साइन बोर्ड
बैठक में ब्लैक स्पॉट वाले जगहो पर बड़े-बड़े साईन बोर्ड लगाने एवं मंझैली में ब्रेकर व साइन बोर्ड लगाने का निदेश दिया गया. टीकापट्टी के तेलडीहा में साइन बोर्ड लगाने का निदेश दिया गया. एनएच-57 के अधिकारी नही आने के कारण उससे संबंधित निर्णय नहीं लिये गये. इस बैठक में सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, योजना डीपीओ, डीपीओ शिक्षा, कार्यपालक अभियंता आरसीडी/आरडब्लूडी, एनएच के अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
स्कूली वाहनों में फॉग लाइट लगाना अनिवार्य
अब सभी स्कूल वाहनों में फॉग लाइट लगाना अनिवार्य होगा. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. डीएम ने सभी स्कूल वाहनों में फॉग लाइट लगाने एवं उसके फिटनेस की जांच का निर्देश दिया. बस स्टैंड में वाहन चालकों के लिए मुफ्त में आंखों के चेकअप के लिए एक कैंप लगाया जायेगा. इसके लिए सिविल सर्जन एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को जवाबदही दी गयी है. वाहन चालकों के लिए एक प्रशिक्षण कैंप लगाकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा.
अस्पताल पहुंचाने वालों को मिलेगा अवार्ड
सड़क दुर्घटना में यदि कोई व्यक्ति घायलों को अस्पताल पहुंचाता है तो उसे वाहन का खर्च दिया जायेगा. उससे कोई पूछताछ नहीं की जायेगी बल्कि उसे गुड सेमेरिटन का अवार्ड दिया जायेगा. सभी महाविद्यालयों में भी सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जिले में एम्बुलेंस के रूप में निबंधित गाड़ियों की जांच का निर्देश दिया गया. फर्जी गाड़ियों को जब्त कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें