पूर्णिया : बिहार विधान सभा के शताब्दी वर्ष व स्थापना दिवस अगले साल 7 फरवरी को मनाया जायेगा. इसमें अन्य कार्यक्रमों के अलावा संसदीय लोकतंत्र और मीडिया पर एक सेमिनार आयोजित की जायेगी. इस सेमिनार में देश के जानेमाने पत्रकार और चोटी के बुद्धिजीवी भाग लेंगे. आज के परिपेक्ष में राजनीतिक व मीडिया दोनों की हालत ऐसी है जहां परस्पर संवाद स्थापित कर एक दूसरे के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास करना होगा. उक्त बातें सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कही.
Advertisement
राजनीति व मीडिया के परस्पर सहयोग से बनेगा सकारात्मक माहौल : विजय
पूर्णिया : बिहार विधान सभा के शताब्दी वर्ष व स्थापना दिवस अगले साल 7 फरवरी को मनाया जायेगा. इसमें अन्य कार्यक्रमों के अलावा संसदीय लोकतंत्र और मीडिया पर एक सेमिनार आयोजित की जायेगी. इस सेमिनार में देश के जानेमाने पत्रकार और चोटी के बुद्धिजीवी भाग लेंगे. आज के परिपेक्ष में राजनीतिक व मीडिया दोनों की […]
उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा दिसंबर 1920 में बना था. इसके सौ वर्ष पूरा होने पर शताब्दी वर्ष जुड़ा कार्यक्रम किया जायेगा. यह संवाद देश के आम लोगों के हित में होगा तथा प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करेगा.
विधानसभा अध्यक्ष ने जल जीवन हरियाली योजना प्रारंभ करने के लिए बिहार सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह योजना शुरू करने से पहले विधानसभा के दोनों सदनों के साथ मुख्यमंत्री, मंत्री गण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिन भर बैठक व मंथन के बाद रूपरेखा तैयार किया गया है. इसमें लगभग 150 विधायकों ने अपने-अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि योजना काफी व्यावहारिक और दूरदर्शिता के साथ शुरुआत की गयी है.
हम सभी जलवायु परिवर्तन को झेल रहे हैं. मौसम वैज्ञानिक और अपना अनुभव भी यही बता रहा है कि समय रहते इस दिशा में काम नहीं किया गया तो इसका खामियाजा आनेवाले पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा.
विधानसभा अध्यक्ष अपने व्यक्तिगत कार्यों से सोमवार को पूर्णिया आये थे. वे उद्योगपति डी.एन चौधरी के निवास पर गये जहां उनकी धर्मपत्नी स्नेह लता चौधरी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.इसके बाद वे टी.एन सिंह के निवास पहुंचकर पारिवारिक सदस्यों से मिले. पूर्णिया सर्किट हाउस में जिलाधिकारी राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा, सदर एसडीओ डा.विनोद कुमार,ओएसडी नीरज कुमार दास, सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय समेत अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया.
इस मौके पर धमदाहा विधायक लेशी सिंह, महापौर सविता देवी, उप महापौर विभा कुमारी, जदयू प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू, जदयू के वरिष्ठ नेता जितेन्द्र यादव, मनोज पासवान, सुशील कुमार सिंह,राकेश कुमार, जदयू के जिलाध्यक्ष शंभू मंडल, नगर अध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो, पप्पू गिरी, जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी, रंजीत पासवान, युवा जदयू अध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहता, सुनिल सिंह,अजय कुमार पल्लू , गोपाल ठाकुर आदि पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement