* सभी हुए फरार
* मामला कोरठबाड़ी मुहल्ले में छेड़खानी का
* लॉज मालिक व उनके बेटे से पुलिस ने ली जानकारी
पूर्णिया : मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के कोरठबाड़ी मुहल्ले में रह रहे लॉज के छात्रों व पड़ोसियों के बीच छेड़खानी मामले को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान मारपीट की स्थिति पैदा हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मधुबनी टीओपी पुलिस को दी. पुलिस के आते ही सभी छात्र मौके से फरार हो गये.
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता अली अहमद का कोरठबाड़ी में लॉज है. इसमें करीब 20 छात्र रहकर पढ़ाई करते हैं. इन छात्रों पर एक महिला रौशन अजमेरी पति मो महमूद अहमद को घायल कर देने का आरोप है. अजमेरी ने बताया कि लॉज के छात्रों के कारण मुहल्ले में उनका रहना भी मुश्किल हो गया है.
बदसलूकी के कारण उनके परिवार के बच्चियों का वहां रहना सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि रविवार को उनके द्वारा समझाये जाने का छात्रों पर उलट असर हुआ. सभी छात्र एकजुट होकर उनके अलावा मो फिरोज आलम के घर पहुंच कर उन पर ईंट, बास और लाठी से हमला कर दिया.
इधर घटना स्थल पर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल सदल बल पहुंचकर मामले की तफ्तीश की. आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्होंने लॉज मालिक और उनके बेटे को थाना ले जाकर लॉज के लड़कों की जानकारी ली है.