18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 या 10 से अधिक लंबित मामलों के लिए अधिकारियों को शो-कॉज

पूर्णिया : जिला पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में कार्य संस्कृति की एक बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. जिले में लगभग कार्य संस्कृति के 204 मामले पिछली बैठक में लाये गये थे. इनमें 47 मामलों का अनुपालन किया गया. शेष 157 मामले लंबित हैं. विधि शाखा में 23 में 15 मामले लंबित हैं. इनमें सामान्य […]

पूर्णिया : जिला पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में कार्य संस्कृति की एक बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. जिले में लगभग कार्य संस्कृति के 204 मामले पिछली बैठक में लाये गये थे. इनमें 47 मामलों का अनुपालन किया गया. शेष 157 मामले लंबित हैं. विधि शाखा में 23 में 15 मामले लंबित हैं.

इनमें सामान्य में 10,आपदा में 10, विकास में 9 मामले लंबित हैं. सभी विभागों को जल्द निष्पादन का निर्देश दिया गया. निजी विद्यालयों में गरीब छात्रों का एडमिशन 25 प्रतिशत हुआ है या नहीं, इसका प्रतिवेदन शिक्षा पदाधिकारी से मांगा गया है. कब्रिस्तान में पौधरोपण 211 जगहों पर कराया जाना है. इसका प्रतिवेदन तीनों अनुमंडलों में न्यायालय के लिए 10 एकड़ जमीन दी गयी है.
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से हवाई अड्डे व डगरुवा प्रखंड के लिए जमीन के प्रतिवेदन की मांग की गयी थी पर अब तक अप्रात है. कार्य में धीमी प्रगति के कारण उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है.जिन प्रभारी पदाधिकारियों के यहां 10 या 10 से अधिक मामले लंबित है, सभी को शो-कॉज किया गया. 10 से अधिक जमाबंदी की बदली तीन महीने में हुई है उन पर प्रतिवेदन की मांग की गयी है. जिले में 7 अंचलों में लंबित मामले के 50 मामले जल्द सामने आये हैं.
आज तक के लंबित मामले का दो सप्ताह में निष्पादन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. मानवाधिकार मामले में संज्ञान लेकर मामले का निष्पादन करते का निर्देश दिया गया. बैठक मे उपविकास आयुक्त अमन सरीन, अपर समाहर्ता, डीटीओ, डीपीओ, जिला योजना पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, डीसीएलआर सदर, बनमनखी,बायसी साथ में अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें