पूर्णिया : मंगलवार को हुई कार्य संस्कृति की बैठक में डीएम राहुल कुमार ने क्रमवार रुप से सीडब्लूजेसी,एमजेसी एवं लोकायुक्त के मामले की विस्तृत समीक्षा की और एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया.
Advertisement
एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित मामलों का करें निबटारा: डीएम
पूर्णिया : मंगलवार को हुई कार्य संस्कृति की बैठक में डीएम राहुल कुमार ने क्रमवार रुप से सीडब्लूजेसी,एमजेसी एवं लोकायुक्त के मामले की विस्तृत समीक्षा की और एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत गलत दस्तावेज/कागजात के आधार पर […]
उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत गलत दस्तावेज/कागजात के आधार पर लाभ राशि प्राप्त करने वाले लाभुकों के सत्यापन और उनसे राशि वसुली करने के लिए विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम ने डीआरडीए के निदेशक को निर्देश दिया कि सभी सार्वजनिक शौचालय निर्माण त्वरित गति से कराना सुनिश्चित करें.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने डीटीओ पूर्णिया को लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के लंबित वाहनों के मुआवजे का निष्पादन दो दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया. उन्होंने अपर समाहर्ता को विशेष कैंप लगाकर भू-अर्जन के मामले में किसानों का मुआवजा भुगतान काने का निर्देश दिया. इसके साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करें.
जिलाधिकारी ने भारतीय खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को समय पर खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने राजस्व प्रभारी को विभागीय निर्देशानुसार खासमहल निति के तहत् अग्रेतर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी को पैक्स निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य ससमय करने का निर्देष दिया गया.
इस बैठक में सहायक समाहर्ता (प्रशिक्षु आईएएस) प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता तारिक इकबाल, नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह, विषेष कार्य पदाधिकारी नीरज कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी कविन्द्र नाथ ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, प्रोग्राम पदाधिकारी शोभा सिन्हा, लेखा पदाधिकारी, डीसीएलआर सदर संजय कुमार सिंह, डीसीएलआर बायसी मोना झा आदि जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement